उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी को धमकी देने वाला कामरान है नशे का आदी, मुंबई में था सिक्योरिटी गार्ड - कामरान

सीएम योगी को डायल 112 के व्हाट्सएप नंबर पर बम से उड़ाने धमकी देने वाला शख्स कामरान महाराष्ट्र के मुंबई में पकड़ा गया है. आरोपी को ड्रग्स का आदी बताया जा रहा है. वह मुंबई में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था.

kamran
कामरान.

By

Published : May 24, 2020, 7:45 AM IST

Updated : May 24, 2020, 8:21 AM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डायल 112 के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी देने वाला 25 साल का कामरान ड्रग्स का आदी है. यह पहले झावेरी बाजार मुंबई में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. साल 2017 में इसका स्पाइनल टीवी का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद इसने काम करना बंद कर दिया था. कामरान के पिता अमीन चुन्नू खान टैक्सी चलाते थे.

उत्तर प्रदेश में नहीं है कोई रिश्तेदार
2 माह पहले पिता की मौत हो गई थी. कामरान का बड़ा भाई इमरान अमीन खान मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है. कामरान की मां शिरीन अमीन पहले टीचर थीं, फिलहाल कुछ नहीं करती हैं. बहन का नाम जरीन है. आरोपी कामरान का उत्तर प्रदेश में कोई रिश्तेदार नहीं है.

डायल 112 के व्हाट्सएप नंबर पर दी धमकी
डायल 112 के व्हाट्सएप नंबर पर कामरान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. इसके बाद प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर धीरज कुमार की तहरीर पर धमकी की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को लगाया गया.

एसटीएफ की एक टीम ने मुंबई से किया गिरफ्तार
वह नंबर जिससे मैसेज मिला, उसको ट्रेस करने के लिए सर्विलांस का सहारा लिया गया. इससे पता चला कि नंबर मुंबई, महाराष्ट्र का है. इसके बाद एसटीएफ की एक टीम को महाराष्ट्र भेजा गया. एसटीएफ की सक्रियता व एटीएस महाराष्ट्र की मदद से आरोपी को 2 दिन में ही गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. अब आरोपी को मुंबई से लखनऊ लाया जा रहा है.

Last Updated : May 24, 2020, 8:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details