उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लाइसेंस के फार्म भरवा सकता हूं, हथियार चलाने की ट्रेनिंग नहीं दूंगा : कल्बे जव्वाद - muslim

मॉब लिंचिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद प्राचा का बयान आया था, जिसमें उन्होंने मौलाना कल्बे जव्वाद के साथ मिलकर हथियारों की ट्रेनिंग देने की बात कही थी. वहीं कल्बे जव्वाद ने इसका खंडन करते हुए कहा कि हमने हथियारों के लाइसेंस के लिए फार्म भरवाने की बात कही थी न कि हथियारों की ट्रेनिंग देने की.

मौलाना कल्बे जव्वाद

By

Published : Jul 15, 2019, 3:05 PM IST

लखनऊः बीते महीनों में देशभर में मॉब लिंचिंग के कई मामले सामने आए हैं. यूपी भी इससे अछूता नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील महमूद प्राचा का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग के खिलाफ हथियारों की ट्रेनिंग देने की बात कही है. बताया कि लखनऊ में 26 जुलाई को शिया मौलवी और मजलिस-ए-उलमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना कल्बे जव्वाद की अगुवाई में जलसा किया जाएगा.

मौलाना कल्बे जव्वाद.

इस मामले में मौलाना कल्बे जव्वाद का एक और बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने इस बात का खंडन किया है. उनका कहना है कि उनसे बात हुई थी कि इस मसले पर लोगों को जागरूक किया जाए. घटनाओं को रोकने और आत्मरक्षा के लिए लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए, लेकिन जहां तक हथियारों की ट्रेनिंग देने की बात है तो ऐसी कोई बात नहीं हुई थी. हम न तो हथियार चलाना जानते हैं और न इसकी कोई ट्रेनिंग दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details