लखनऊः अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में मंगलवार को संस्कार समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने शिरकत की. इस दौरान छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया. जिसमें छात्र संघ की अध्यक्ष हर्षिता और उपाध्यक्ष अनुषा दुबे समेत नवनिर्वाचित छात्र समिति को मालिनी अवस्थी ने शपथ दिलाकर बैज दिया.
अवध कॉलेज के कार्यक्रम में पहुंचीं मालिनी अवस्थी छात्र समिति को मालिनी अवस्थी ने दी बधाईकार्यक्रम में मालिनी अवस्थी ने नव-निर्वाचित गठित छात्र समिति को बधाई देते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठ बनने के लिए प्रेरित किया. साथ ही छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने के लिए भी प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि चुनौतियों के माहौल में सार्थक कदम बढ़ाएं. बीते दिन याद करते हुए मालिनी अवस्थी ने कहा कि पूरे यूपी की खाक छानकर कमाल का सबक लिया है. मिशनरी विद्यालय में पढ़कर अनुशासन सीखा है. हम भी कभी अपने माता-पिता के साथ इस कॉलेज में दाखिला लेने के लिए आए थे.
नव-निर्वाचित छात्र समिति का शपथ ग्रहण मालिनी अवस्थी ने गीत गाकर बांधा समांकार्यक्रम के दौरान लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने आने वाले क्रिसमस पर्व को देखते हुए एक गीत भी गाया. साथ ही उन्होंने अपनी हाल ही में रिलीज हुई नई फिल्म दुर्गावती का गीत 'रंग इश्क का क्या जाने भी' गाया. इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ उमा चतुर्वेदी ने कहा कि महिलाओं को समाज की सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.आज के समय में उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए. जिससे किसी के आगे हाथ ना फैलाना पड़े. उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने की बात कही.