लखनऊः मलिहाबाद में प्रशासन गरीबों को लगातार वितरित कर रहा भोजन
देश में लॉकडाउन के बाद लोगों के सामने खाने का संकट आ गया है. वहीं लखनऊ जिले की मलिहाबाद तहसील में प्रशासन इस संकट में जरुरतमंदों को गावों में जाकर राशन और भोजन वितरित कर रहा है. साथ ही तहसील परिसर में भी खाने की व्यवस्था की गई है.
लखनऊ: देश में लॉकडाउन के बाद उपजे हालात को देखते हुए मलिहाबाद क्षेत्र में जरूरतमंदों के खाने की व्यवस्था करने के लिए तहसील प्रशासन बखूबी अपने उत्तरदायित्व निभा रहा है. शनिवार को कुछ गरीब परिवार तहसील परिसर में खाने की उम्मीद को लेकर पहुंचे. जिन्हें लंच पैकेट दिए गए.
कोई भूखा नहीं सोए
उप जिलाधिकारी विकास कुमार सिंह और तहसीलदार निखिल शुक्ला के दिशा निर्देशन में गांव में लोगों को खाद्य सामग्री वितरण के साथ ही तहसील पहुंच रहे गरीबों को लंच पैकेट भी दिए जा रहे हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि कोई भी क्षेत्र का व्यक्ति भूखा न सोए. जिस किसी को भी खाने की आवश्यकता है, वह तहसील परिसर पहुंच सकता है या फिर अपने मोबाइल से किसी दूसरे के मोबाइल से प्रशासन को जानकारी भेज दें, जिससे उसको भोजन पहुंचाया जा सके.