उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः मलिहाबाद में प्रशासन गरीबों को लगातार वितरित कर रहा भोजन

देश में लॉकडाउन के बाद लोगों के सामने खाने का संकट आ गया है. वहीं लखनऊ जिले की मलिहाबाद तहसील में प्रशासन इस संकट में जरुरतमंदों को गावों में जाकर राशन और भोजन वितरित कर रहा है. साथ ही तहसील परिसर में भी खाने की व्यवस्था की गई है.

food distribution in malihabad tehsil
मलिहाबाद तहसील में भोजन

By

Published : Apr 11, 2020, 7:11 PM IST

लखनऊ: देश में लॉकडाउन के बाद उपजे हालात को देखते हुए मलिहाबाद क्षेत्र में जरूरतमंदों के खाने की व्यवस्था करने के लिए तहसील प्रशासन बखूबी अपने उत्तरदायित्व निभा रहा है. शनिवार को कुछ गरीब परिवार तहसील परिसर में खाने की उम्मीद को लेकर पहुंचे. जिन्हें लंच पैकेट दिए गए.

कोई भूखा नहीं सोए
उप जिलाधिकारी विकास कुमार सिंह और तहसीलदार निखिल शुक्ला के दिशा निर्देशन में गांव में लोगों को खाद्य सामग्री वितरण के साथ ही तहसील पहुंच रहे गरीबों को लंच पैकेट भी दिए जा रहे हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि कोई भी क्षेत्र का व्यक्ति भूखा न सोए. जिस किसी को भी खाने की आवश्यकता है, वह तहसील परिसर पहुंच सकता है या फिर अपने मोबाइल से किसी दूसरे के मोबाइल से प्रशासन को जानकारी भेज दें, जिससे उसको भोजन पहुंचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details