लखनऊ:प्रदेश में चुनाव के मद्देनजर प्रशासन सख्त रुख अख्तियार किए हुए है. मलिहाबाद में चुनाव प्रचार में लगी सपा समर्पित गड़ियों से जोर-शोर से आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा था. इसकी जानकारी होते ही एसडीएम अजय कुमार राय ने प्रचार-प्रसार में लगी गाड़ी को तत्काल कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया.
जिले में धारा 144 लागू
चुनाव के मद्देनजर उपजिलाधिकारी मलिहाबाद अजय कुमार राय ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. जनपद में धारा 144 लागू है, जिसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. मलिहाबाद में वार्ड नंबर 7 से सपा समर्पित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी जय पाल पथिक की गाड़ी आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रचार-प्रसार में लगी हुई थी. जानकारी मिलते ही एसडीएम मलिहाबाद अजय कुमार राय ने तुरंत गाड़ी को सीज कर दिया.