उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मलिहाबाद पुलिस ने ढूंढकर सौंपा 1 लाख रुपये से भरा पर्स

राजधानी लखनऊ की मलिहाबाद पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है. यहां की पुलिस ने धनतेरस के मौके पर जमीन खरीदने जा रहे एक व्यक्ति को उसके गिरे हुए पैसे उसे सकुशल वापस लौटा दिये. मलिहाबाद पुलिस के इस काम की सराहना जिले भर में हो रही है.

By

Published : Nov 12, 2020, 7:33 PM IST

malihabad police set an example of honesty
मलिहाबाद पुलिस ने युवक को रुपयों से भरा हुआ पर्स लौटाया.

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में त्योहारों के मौके पर बाजारों में चहल-पहल देखने को मिल रही है. वैसे धनतेरस के मौके पर लोग सोना चांदी और गाड़ियां खरीदते हैं, वहीं आज जमीन का सौदा करने जा रहे मलिहाबाद के मिर्जागंज के रहने वाले अभिषेक को उस समय झटका लगा, जब एक लाख रुपये से भरा हुआ पर्स रास्ते में कहीं गिर गया. यह पर्स मलिहाबाद के थाना पुलिस को मिल गया. इस पर ईमानदारी दिखाते हुए पुलिस पर्स के मालिक को खोजने में जुट गई.

बता दें कि पर्स के साथ-साथ स्टेट बैंक की चेक बुक भी थी, जिसमें अभिषेक वर्मा का नाम लिखा हुआ था. पुलिस इस जानकारी के बाद अभिषेक को खोजते हुए तहसील पहुंची और उसे रुपयों से भरा हुआ पर्स वापस किया तो अभिषेक के चेहरे पर भी खुशी लौट आई. वहीं मलिहाबाद पुलिस की ईमानदारी की सराहना आज पूरे जनपद में हो रही है.

मलिहाबाद थाने के इंस्पेक्टर प्रेम सिंह ने बताया कि मिर्जा गंज मोहल्ले में उन्हें रुपयों से भरा हुआ पर्स मिला, जिसमें एक लाख रुपये और बैंक की चेक बुक थी. चेक बुक में अभिषेक वर्मा का नाम दर्ज था. इस पर उन्होंने अभिषेक वर्मा की तलाश कर उन्हें उनका पैसा लौटा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details