उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मलिहाबाद पुलिस ने 6 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार - लखनऊ क्राइम खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में पुलिस ने 12 से अधिक चोरियों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. पुलिस ने 6 लोगों के गिरफ्तार किया है. इनके पास चोरी का माल भी बरामद हुआ है. इससे क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर विराम लगेगा.

etv bharat
मलिहाबाद पुलिस ने 6 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 22, 2020, 4:00 PM IST

लखनऊ: राजधानी के ग्रामीण इलाकों में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत इंस्पेक्टर सियाराम वर्मा ने 12 से अधिक चोरियों को अंजाम देने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया.

अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाल सियाराम वर्मा पुलिस बल के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. मनकोटी मोड़ पर अंग्रेजी शराब के ठेके के पास कुछ लोग आपस में चोरी करने की बातें कर रहे थे. शक होने पर दबिश देकर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की गई, तो कुछ लोगों पर मलिहाबाद क्षेत्र में पूर्व में हुई नकबजनी एवं चोरी की घटना को अंजाम देने का मुकदमा दर्ज है. पुलिस की सक्रियता के कारण लगभग 6 चोरियों को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद करते हुए जेल भेज दिया.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य लहंगे ने बताया मलिहाबाद पुलिस ने 12 से अधिक चोरियों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. इससे क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर विराम लगेगा. साथ ही शातिर चोरों के पास से नगदी और कुछ चोरी के जेवरात के साथ अवैध असली भी बरामद हुए हैं.

मलिहाबाद क्षेत्र में पिछले 2 माह से आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नींद को हराम कर रखा था. रविवार की रात पुलिस की सक्रियता के चलते चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम ने सफलता हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details