लखनऊ: राजधानी के ग्रामीण इलाकों में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत इंस्पेक्टर सियाराम वर्मा ने 12 से अधिक चोरियों को अंजाम देने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया.
अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाल सियाराम वर्मा पुलिस बल के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. मनकोटी मोड़ पर अंग्रेजी शराब के ठेके के पास कुछ लोग आपस में चोरी करने की बातें कर रहे थे. शक होने पर दबिश देकर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की गई, तो कुछ लोगों पर मलिहाबाद क्षेत्र में पूर्व में हुई नकबजनी एवं चोरी की घटना को अंजाम देने का मुकदमा दर्ज है. पुलिस की सक्रियता के कारण लगभग 6 चोरियों को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद करते हुए जेल भेज दिया.