उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएचसी अधीक्षक कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्र में भय का माहौल - Corona virus in Malihabad

राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद तहसील में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. यहां सीएचसी अधीक्षक सहित करीब आधा दर्जन लोगों के संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है. क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

Corona virus in Malihabad
मलिहाबाद में कोरोना वायरस.

By

Published : Apr 4, 2021, 2:03 AM IST

लखनऊ :कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुएमलिहाबाद तहसील प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. दुकानदारों को नोटिस दी जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए कोविड निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी जा रही है, लेकिन कस्बे के दुकानदारों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. सीएचसी अधीक्षक सहित चार लोग कस्बे में इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं.

सख्ती के बाद भी बेपरवाह हैं लोग

देश के प्रधानमंत्री बराबर कह रहे हैं कि दवाई भी, कड़ाई भी. लेकिन सरकार और प्रशासन के लाख समझाने और कार्रवाई के बाद भी लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. एसडीएम मलिहाबाद अजय कुमार राय, क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद योगेन्द्र सिंह व तहसीलदार शम्भू शरण के साथ खुद पैदल चलकर दुकानदारों से कोविड हेल्प डेस्क, 'दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी' सहित तमाम सुझाव दे रहे हैं. वाहन चालकों सहित दुकानदारों को उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दुकानदार खुद और ग्राहक 2 गज की दूरी और मास्क लगाने के नियम का पालन करें. अन्यथा दुकानें सील की जाएंगी.

बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मलिहाबाद क्षेत्र में शुक्रवार और शनिवार दो दिन में ही कसमण्डी कलां, कसमण्डी खुर्द, हटौली, महमूदनगर, तिलसुआ में एक-एक पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. बीडीओ संस्कृता मिश्रा के निर्देशन में एडीओ पंचायत देवेंद्र सिंह ने इन गांवों में हॉटस्पॉट बनाने के साथ ही सेनेटाइज किया.

सीएचसी अधीक्षक हुए कोरोना पॉजिटिव

कस्बे में हाल ही में 4 केस मिलने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है. इसी के साथ अब तक विकास खण्ड क्षेत्र में दर्जन भर से ज्यादा पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. शनिवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार खुद पॉजिटिव हो गए. अधीक्षक को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी. सावधानी के साथ सीएचसी परिसर को सेनेटाइज करवाने के साथ ही सील कर दिया गया. ईओ नगर पंचायत प्रेम नारायण ने बताया कि गल्ला मंडी, जोशीन टोला, चौधराना और सीएचसी मिलाकर कुल 4 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं, जहां सेनिटाइजेशन कराकर इलाके को सील कर दिया गया है.

लोगों की जान जोखिम में डाल रहे दुकानदार

कस्बे की मुख्य बाजार में डाक घर से लेकर तहसील जाने वाली रोड के दोनों तरफ खाने के होटल, कपड़े के दुकानदार और आगे मोड़ पर परचून की दुकान पर कोविड-19 के नियमों का जरा सा असर देखने को नहीं मिलता है. ग्राहकों की भीड़ लगाए और संक्रमण से बेपरवाह बिना मास्क के बैठे दुकानदार लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details