लखनऊ: पर्यावरण को हरा-भरा करने और प्रदूषण कम करने को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जुलाई के प्रथम सप्ताह में 25 करोड़ पौधे रोपने का बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया है. उत्तर प्रदेश में इसको लेकर तमाम तरह की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वन विभाग सहित उत्तर प्रदेश के तमाम विभागों के सहयोग से पौधे रोपने के काम को लेकर तमाम तरह की तैयारियां को अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है. खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों में किए गए पौधरोपण से हरियाली बढ़ाने की मुहिम लगातार तेज हुई है. उत्तर प्रदेश में पिछले आठ वर्षों में किए गए अब तक करीब 63 करोड़ से अधिक पौधे रोपने के चलते प्रदेश में फॉरेस्ट कवर भी बढ़ा है, जो पर्यावरण को बेहतर करने और प्रदूषण को कम करने के लिए बड़ी बात है.
पौधे रोपने के लिए हो रही तैयारियां
उत्तर प्रदेश में इस साल सिर्फ 1 दिन में 25 करोड़ पौधारोपण करने और जुलाई महीने में 30 करोड़ पौधारोपण का बड़ा लक्ष्य राज्य सरकार ने निर्धारित किया है. पिछले साल उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 22 करोड़ पौधे एक दिन में ही रोप कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था. उत्तर प्रदेश में जुलाई के प्रथम सप्ताह में पौधारोपण करने से पहले इसको लेकर तमाम तरह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. पौधे रोपने के लिए गड्ढों की खुदाई का काम किया जा रहा है. नर्सरी से पौधों को गड्ढा स्थल तक पहुंचाने और खुदाई के साथ-साथ जैविक खाद की व्यवस्था भी लगातार की जा रही है.
खाली पड़ी जमीनों में हो रहा गड्ढा खुदाई का काम
उत्तर प्रदेश के वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार गर्ग की मॉनिटरिंग में यह पूरा काम किया जा रहा है. 25 करोड़ पौधे रोपने के काम में औषधीय पौधे, फलदार व छायादार पौधे लगाए जाने हैं. इसके साथ ही धार्मिक मान्यताओं से जुड़े पौधे भी लगाने हैं. लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के तमाम अन्य शहरों में पौधारोपण के लिए तैयारियां तेजी से हो रही हैं. इसके लिए गड्ढा खोदने सहित अन्य काम किए जा रहे हैं. राजधानी लखनऊ के पार्कों में और खाली पड़ी जमीनों में गड्ढा खुदाई का काम किया गया है. इसके अलावा नर्सरी में भी काम हो रहा है और नर्सरी से पौधों को गड्ढों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में गंगा और यमुना सहित अन्य नदियों के किनारे भी पौधारोपण कराए जाने को लेकर सरकार ने बड़े स्तर पर तैयारी की है.
पौधारोपण से हर तरफ दिख रही हरियाली