उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बड़े इमामबाड़े में मौलाना अतहर की याद में मजलिस, अकीदतमंदों ने की शिरकत - lucknow news

लखनऊ के बड़े इमामबाड़े में ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष रहे स्व. मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर और उनके छोटे भाई स्व. मौलाना मिर्जा मोहम्मद अशफाक की बरसी पर मजलिस का आयोजन किया गया. वहां ईरान के कुम से आये आयतउल्ला मौलाना सैयद मुंतजिर मेहदी रिजवी ने 'इल्म और इबादत' शीर्षक से मजलिस को सम्बोधित किया.

बड़े इमामबाड़े में मजलिस
बड़े इमामबाड़े में मजलिस

By

Published : Feb 21, 2021, 11:01 PM IST

लखनऊ : बड़े इमामबाड़े में रविवार को ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष रहे स्व. मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर और उनके छोटे भाई स्व. मौलाना मिर्जा मोहम्मद अशफाक की बरसी पर मजलिस का आयोजन किया गया. मजलिस में उलेमा ने ज्यादा से ज्यादा इल्म हासिल करने पर जोर दिया.

मौलाना अतहर की याद में मजलिस
बड़ा इमामबाड़ा में आयोजित मजलिस में तमाम उलमा सहित हजारों अजादारों ने शिरकत की. मजलिस में ईरान के कुम से आये आयतउल्ला मौलाना सैयद मुंतजिर मेहदी रिजवी ने 'इल्म और इबादत' शीर्षक से मजलिस को सम्बोधित किया. मौलाना ने कहा कि इल्म अहले बैत के पास था और वो इसके आलिम थे. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा इल्म हासिल करने पर जोर दिया. मौलाना ने कहा कि खुम्स, जकात और सदका देना इबादत है, लेकिन असल इबादत इबादत ए परवरदिगार है. मजलिस का संचालन मौलाना यासूब अब्बास ने किया.मौलाना की याद में लगी फोटो प्रदर्शनी

आसिफी इमामबाड़े परिसर में मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर मरहूम और मौलाना मोहम्मद अशफाक मरहूम की याद में एसएन लाल और आजम हुसैन की ओर से एक दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी में उनके द्वारा किए गए अहम कार्यों को दर्शया गया. इस प्रदर्शनी को देखने शहर की मेयर सयुंक्ता भाटिया समेत कई धर्मों के लोग पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details