लखनऊः गरीब श्रमिकों के लिए योगी सरकार की राहत की घोषणा हवा-हवाई साबित हो रही है. श्रमिकों को पोषण भत्ता दिए जाने को लेकर अभी तक कोई काम नहीं शुरू हुआ है. श्रम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी ऊपर से कोई आदेश नहीं आया है, जिसके चलते श्रमिकों को ₹1000 का पोषण भत्ता (maintenance allowance to poor) दिया जा सके. वहीं दूसरी तरफ वर्तमान में लॉकडाउन के चलते काम बंद होने से श्रमिक प्रभावित है. उन्हें परिवार के भरण-पोषण के लिए इस समय पैसों की सबसे ज्यादा जरूरत है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना वायरस से गरीबों और श्रमिक वर्ग के लिए राहत की घोषणा की है. इसके तहत गरीब राशन धारकों को 3 महीने तक मुफ्त अनाज (free ration to poor) देने की घोषणा की है. साथ ही पंजीकृत श्रमिकों को एक महीने तक 1000 रुपये का पोषण भत्ता देने की बात भी कही है. सरकार का यह आदेश 21 अप्रैल को जारी हुआ था. वर्तमान में गरीबों को राशन वितरण का काम तो शुरू हो चुका है, लेकिन श्रमिकों को पोषण भत्ता दिए जाने के लिए अभी तक कोई काम नहीं हुआ है.