लखनऊ:उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जीवन पर बनी फिल्म 'मैं मुलायम सिंह यादव' का बुधवार को नया गाना रिलीज किया गया. मुलायम सिंह पर आधारित इस बायोपिक में उनके छात्र जीवन से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने तक के सफर को दर्शाया गया है.
फिल्म के निर्देशक ने दी जानकारी. फिल्म का नया गाना हुआ रिलीज
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर बायोपिक 'मैं मुलायम सिंह यादव' बन कर तैयार है. बुधवार को राजधानी लखनऊ में इसका दूसरा गीत 'ये है मुलायम' मीडिया के सामने लॉन्च किया गया. एक निजी होटल में रखे गए लॉन्चिंग कार्यक्रम में फिल्म की स्टारकास्ट भी मौजूद रही. एमएस फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले इस फ़िल्म को निर्मित किया गया है. वहीं सुवेन्दु राज घोष ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म मैं मुलायम सिंह यादव में नेता जी का किरदार अमित सेठी ने निभाया है.
यूट्यूब पर ट्रेलर हो चुका है लांच
मुलायम सिंह यादव के जीवनी पर बनी फिल्म 'मैं मुलायम सिंह यादव' को यूट्यूब पर 72 लाख से ज्यादा लोग अब तक देख चुके हैं. 15 जुलाई को यूट्यूब पर इस फिल्म के ट्रेलर को ऑफिशियली लॉन्च किया गया था. वहीं अलग-अलग प्लेटफार्म पर इस ट्रेलर को अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं.
छात्र राजनीति से लेकर मुख्यमंत्री तक का दर्शाया गया है सफर
'मैं मुलायम सिंह यादव' फिल्म का ट्रेलर बेहतरीन एक्शन और सरगर्म संवादों से परिपूर्ण है. इस फिल्म को प्रसिद्ध बंगाली निर्देशक सुवेन्दु राज घोष ने निर्देशित किया है. राज घोष ने मुलायम सिंह के जीवन की घटनाओं को बहुत ही खूबसूरत और निराले अंदाज में पर्दे पर उतारने का दम भरा है. सुवेन्दु ने मुलायम सिंह के बतौर पहलवानी के दंगल से लेकर एक सफल राजनेता के रूप में जीवन का चित्रण किया है. इस फिल्म में मिमोह चक्रवर्ती, गोविंद नाम देव, मुकेश तिवारी, सुप्रिया कार्णिक, सयाजी शिंदे, सना अमीन शेख, प्रेरणा और जरीन वहाब जैसी कई हस्तियों ने अलग-अलग किरदार निभाए है.
गौरतलब है कि देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की सियासत काफी मायने रखती है. उत्तर प्रदेश की सियासत में बड़े नामों में शुमार होने वाला नाम मुलायम सिंह यादव का माना जाता है. ऐसे में यह फिल्म समाजवादी कुनबे को तो प्रभावित करेगी ही, साथ में उत्तर प्रदेश की जनता का ध्यान समाजवादी पार्टी की ओर आकर्षित कर सकती है.
ये भी पढ़ें:'मैं मुलायम सिंह यादव' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन आएगी फिल्म
फिल्म के डायरेक्टर सुवेन्दु राज घोष ने फिल्म के गीत के रिलीज के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस फिल्म में मुलायम सिंह की जिंदगी के उन खूबसूरत किस्सों को भी फिल्माया गया है, जिसे अब तक लोग नहीं जानते हैं. वहीं फिल्म के लेखक राशिद इकबाल का कहना है कि इस फिल्म को पूर्व मुख्यमंत्री और मुलायम सिंह यादव के सुपुत्र अखिलेश यादव ने भी सराहा है. ऐसे में इन फिल्मकारों का दावा है कि यह फिल्म यूपी में ही नहीं, बल्कि भारत के कोने-कोने में अच्छा प्रदर्शन करेगी और तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी पसन्द की जाएगी.