उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...जब 'मैं, मेरी पत्नी और वो' के लिए लखनऊ जंक्शन बना कानपुर सेंट्रल स्टेशन - मैं मेरी पत्नी और वो फिल्म की शूटिंग

राजधानी में 'मैं, मेरी पत्नी और वो' की शूटिंग के दौरान लखनऊ जंक्शन को कुछ देर के लिए कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन कर दिया गया. इस फिल्म में प्रसिद्ध अभिनेता चंकी पांडेय की बेटी अभिनेत्री अनन्या पांडेय अहम किरदार निभा रही हैं.

लखनऊ जंक्शन बना कानपुर सेंट्रल स्टेशन.

By

Published : Jul 26, 2019, 11:14 PM IST

लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन को कुछ देर के लिए कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन कर दिया गया. यह देख स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आए यात्री आश्चर्यचकित थे. दरअसल इस दौरान फिल्म 'मैं, मेरी पत्नी और वो' का एक दृश्य लखनऊ जंक्शन पर फिल्माया जा रहा था. जिसको लेकर फिल्म में स्टेशन कानपुर सेंट्रल दिखाना था, ऐसे में लखनऊ जंक्शन को ही घंटे भर के लिए कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में तब्दील कर दिया गया.

लखनऊ जंक्शन बना कानपुर सेंट्रल स्टेशन.

करीब डेढ़ घंटे तक चली फिल्म की शूटिंग-

  • कानपुर शहर पर आधारित फिल्म 'मैं, मेरी पत्नी और वो' की शूटिंग शुक्रवार को लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर हुई.
  • इस फिल्म में प्रसिद्ध अभिनेता चंकी पांडेय की बेटी अभिनेत्री अनन्या पांडेय अहम किरदार निभा रही हैं.
  • फिल्म का सीन था कि अभिनेत्री अनन्या पांडेय कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरती हैं.
  • इस बीच शोहदे उन पर फब्तियां कसते हैं, जिससे उनकी शोहदों से नोकझोंक होती है.
  • करीब एक से डेढ़ घंटे तक फिल्म का दृश्य फिल्माने के बाद लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन का बोर्ड हटा लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details