उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: नमक घोटाले का आरोपी 50 हजार का इनामी गिरफ्तार - लखनऊ पुलिस

यूपी की राजधानी लखनऊ में 50 हजार के वांछित इनामी सुनील गुर्जर को एसटीएफ ने जयपुर हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है. सुनील गुर्जर पशुधन घोटाले के मुख्य आरोपी व मास्टरमाइंड आशीष राय का करीबी है.

सुनील गुर्जर गिरफ्तार
सुनील गुर्जर गिरफ्तार

By

Published : Nov 8, 2020, 3:35 AM IST

लखनऊ: पशुधन विभाग में आटे की सप्लाई व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में नमक सप्लाई को लेकर किए गए घोटाले के संदर्भ में हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में 50 हजार के वांछित इनामी सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी को एसटीएफ ने शनिवार को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने सुनील गुर्जर को जयपुर हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सुनील गुर्जर घोटाले को अंजाम देने के बाद यूपी पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से बचने के लिए दुबई भागने की फिराक में था.

लखनऊ पुलिस ने घोषित किया था इनाम
पिछले लंबे समय से लखनऊ पुलिस व यूपी एसटीएफ को सुनील गुर्जर की तलाश थी, लेकिन वग पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था. इसके बाद लखनऊ पुलिस ने सुनील गुर्जर पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था.

आरोपी आशीष राय का करीबी है सुनील
घोटाले के मुख्य आरोपी व मास्टरमाइंड आशीष राय को बीते दिनों पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया था. पशुधन घोटाले के बाद उजागर हुए नमक घोटाले में भी आशीष राय की मिलीभगत सामने आई थी. पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि सुनील गुर्जर पशुधन घोटाले के मुख्य आरोपी व मास्टरमाइंड आशीष राय का करीबी है. आशीष राय के साथ मिलकर उसने नमक घोटाले को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details