लखनऊः जिले की पुलिस ने 7 महीने से फरार चल रहे अपहरण के मुख्य आरोपी मोहम्मदाबाद फतेहगढ़ के रहने वाले कृष्णकांत यादव को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को लखनऊ कमिश्नरेट (Lucknow Commissionerate) के चौक थाने के रूमी गेट चौकी इंचार्ज परमानंद सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
लखनऊ के रूमी गेट से कारोबारी के अपहरण का मुख्य आरोपी गिरफ्तार - लखनऊ की न्यूज हिंदी में
लखनऊ पुलिस ने 7 महीने से फरार चल रहे अपहरण के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी कृष्णकांत समेत आठ लोगों के खिलाफ 7 जनवरी को आशियाना के रहने वाले कारोबारी लिंगराज दास ने अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कराया था.
उन्होंने आरोप लगाया था कि कृष्णकांत ने साथियों के साथ मिलकर उन्हें रूमी गेट के पास से किडनैप किया था. उनसे मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी. रूमी गेट के पास से कार में किडनैप किए गए लिंगराज को कोनेश्वर के पास से पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से छुड़ा लिया था. इस मामले में 7 महीने से फरार चल रहे मुख्य आरोपी कृष्णकांत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.
एसआई ने बताया कि बदमाशों ने कारोबारी का रूमी गेट के पास से अपहरण किया था. सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों से कारोबारी छुड़ा लिया था. बदमाश भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले थे. मुकदमे में आरोपी बनाए गए चार लोग पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं. पांचवें आरोपी को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः स्टेशन के बाद अब ट्रेन के स्लीपर कोच में नमाज, यात्रियों की आवाजाही पर रोक, Video Viral