लखनऊः काकोरी के जेहटा चौराहे स्थित शराब दुकान के सेल्समैन रोहित कश्यप को गोली मारने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस 24 घण्टे के बाद भी नहीं पकड़ पाई है. हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. पुलिस की दो टीमें आरोपी की तलाश करने में लगाई गई हैं.
काकोरी गोली काण्ड: सेल्समैन को हालत गंभीर, पुलिस की पकड़ से दूर आरोपी - firing in lucknow
राजधानी के काकोरी स्थित जेहटा चौराहे पर शराब की दुकान के एक सेल्समैन को दबंगों ने गोली मार दी. घटना हुए 24 घंटे से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है, लेकिन घटना का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. हालांकि पुलिस की दो टीमे आरोपी की तालाश में लगातार दबिश दे रही है.
![काकोरी गोली काण्ड: सेल्समैन को हालत गंभीर, पुलिस की पकड़ से दूर आरोपी काकोरी में शराब सेल्समैन को मारी गोली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11053439-791-11053439-1616036717732.jpg)
सेल्समैन की हालत नाज़ुक
घटना के समय पकड़े गए विशाल यादव और विशाल राजपूत के परिजनों ने बताया मारपीट के दौरान मौके पर पहले से मौजूद यह दोनों बीच बचाव कर रहे थे. जबकि रोहित कश्यप को मनीष यादव व विशाल यादव उमराव खेड़ा ने गोली मारी थी. रोहित कश्यप की ट्रामा सेंटर में हालात नाजुक बनी हुई है.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें हुई गठित
एसीपी काकोरी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल मुख्य आरोपी मनीष यादव उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.