उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काकोरी गोली काण्ड: सेल्समैन को हालत गंभीर, पुलिस की पकड़ से दूर आरोपी - firing in lucknow

राजधानी के काकोरी स्थित जेहटा चौराहे पर शराब की दुकान के एक सेल्समैन को दबंगों ने गोली मार दी. घटना हुए 24 घंटे से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है, लेकिन घटना का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. हालांकि पुलिस की दो टीमे आरोपी की तालाश में लगातार दबिश दे रही है.

काकोरी में शराब सेल्समैन को मारी गोली
काकोरी में शराब सेल्समैन को मारी गोली

By

Published : Mar 18, 2021, 8:48 AM IST

लखनऊः काकोरी के जेहटा चौराहे स्थित शराब दुकान के सेल्समैन रोहित कश्यप को गोली मारने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस 24 घण्टे के बाद भी नहीं पकड़ पाई है. हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. पुलिस की दो टीमें आरोपी की तलाश करने में लगाई गई हैं.


सेल्समैन की हालत नाज़ुक

घटना के समय पकड़े गए विशाल यादव और विशाल राजपूत के परिजनों ने बताया मारपीट के दौरान मौके पर पहले से मौजूद यह दोनों बीच बचाव कर रहे थे. जबकि रोहित कश्यप को मनीष यादव व विशाल यादव उमराव खेड़ा ने गोली मारी थी. रोहित कश्यप की ट्रामा सेंटर में हालात नाजुक बनी हुई है.


आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें हुई गठित
एसीपी काकोरी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल मुख्य आरोपी मनीष यादव उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details