लखनऊःकाकोरी थाना क्षेत्र में 16 मार्च की शाम को कैंटीन संचालक रामकिशोर से हुए विवाद में बीच बचाव कर रहे शराब सेल्समैन रोहित कश्यप को कुछ दबंगों ने गोली मार दी थी. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने उस वक्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि वारादात के मुख्य आरोपी विशाल और उसका साथी मनीष यादव भाग निकले थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विशाल को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी मनीष यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
सेल्समैन को मारी थी गोली
पिछले हफ्ते काकोरी के जटा चौराहे स्थित शराब के दुकानदार के सेल्समैन रोहित कश्यप को विशाल यादव उसके साथियों ने लड़ाई के दौरान गोली मार दी थी, जिसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि मुख्य आरोपी विशाल और उसका साथी मनीष यादव भाग निकला थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की निशानदेही पर डीसीपी ने मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया था. दोनों आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है.