लखनऊ : काजी शहर मुफ्ती इरफान मियां फरंगी महली सरपरस्त ए आला ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन ने मीटिंग को खिताब करते हुए फरमाया कि रबी उल अव्वल का महीना अपने जलवों के साथ हमारे बीच रूह नूमा होने वाला है. अल्लाह का बहुत फज़्ल है कि 12 रबी उल अव्वल को हमारे आका वह मौला मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम सुबह सादिक के समय इस दुनिया में तशरीफ आवरी के सबब तमाम ईदों से बढ़कर ईद का दिन बन गया और यौम ए ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के नाम से जाना गया.
मुफ्ती इरफान ने बताया कि अपने घरों में हम सभी को मिलाद शरीफ करके अपने बच्चों को इस्लामी अमली जिंदगी गुजारने का सबब बताना चाहिए और दुरुद शरीफ की कसरत पूरे अदब के साथ मोहब्बत व खुलूस के साथ करना चाहिए. सैयद इकबाल हाशमी राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन ने अपने खिताब में फरमाया कि हर साल की तरह इस साल भी 12 रबी उल अव्वल के मुबारक मौके पर ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के तत्वावधान में 12 रोजा जश्ने ईद मिलाद उन नबी वा जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन किया जाएगा. गत वर्षों की तरह रबीउल अव्वल का चांद देखकर परचम कुशाई से आगाज किया जाएगा. पहली रबी उल अव्वल से 11 रबी उल अव्वल तक जामिया बहरुल उलूम फरंगी महल में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन जोहर से अस्र के दरमियान किया जाएगा. 12 रबी उल अव्वल के दिन दरगाह हजरत मखदूम शाह मीना शाह की दरगाह से 12:30 बजे जुलूस मोहम्मदी निकाला जाएगा जो मंडी क्रॉसिंग होते हुए ज्योतिबा फुले पार्क चौक पहुंचकर जश्ने ईद मिलादुन्नबी में तब्दील हो जाएगा.