उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Religious Event : मुस्लिम अपने घरों में महफिले मिलाद करें : मुफ्ती अबुल इरफान - लखनऊ में धार्मिक आयोजन

ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के तत्वावधन में आयोजित होने वाले 12 दिवसीय जश्न ईद मिलादुन नबी वा जुलूस ए मोहम्मदी के संबंध में कोर कमेटी की बैठक मिशन के हेड ऑफिस फरंगी महल में आयोजित की गई. मीटिंग का आगाज मौलाना शकील निजामी की किरात से हुआ और जामिया बहरुल उलूम फरंगी महल के उस्ताद मौलाना हसीब ने नात ख्वानी का नजराना पेश किया.

c
c

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 7:42 PM IST

लखनऊ : काजी शहर मुफ्ती इरफान मियां फरंगी महली सरपरस्त ए आला ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन ने मीटिंग को खिताब करते हुए फरमाया कि रबी उल अव्वल का महीना अपने जलवों के साथ हमारे बीच रूह नूमा होने वाला है. अल्लाह का बहुत फज़्ल है कि 12 रबी उल अव्वल को हमारे आका वह मौला मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम सुबह सादिक के समय इस दुनिया में तशरीफ आवरी के सबब तमाम ईदों से बढ़कर ईद का दिन बन गया और यौम ए ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के नाम से जाना गया.

मुफ्ती इरफान ने बताया कि अपने घरों में हम सभी को मिलाद शरीफ करके अपने बच्चों को इस्लामी अमली जिंदगी गुजारने का सबब बताना चाहिए और दुरुद शरीफ की कसरत पूरे अदब के साथ मोहब्बत व खुलूस के साथ करना चाहिए. सैयद इकबाल हाशमी राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन ने अपने खिताब में फरमाया कि हर साल की तरह इस साल भी 12 रबी उल अव्वल के मुबारक मौके पर ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के तत्वावधान में 12 रोजा जश्ने ईद मिलाद उन नबी वा जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन किया जाएगा. गत वर्षों की तरह रबीउल अव्वल का चांद देखकर परचम कुशाई से आगाज किया जाएगा. पहली रबी उल अव्वल से 11 रबी उल अव्वल तक जामिया बहरुल उलूम फरंगी महल में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन जोहर से अस्र के दरमियान किया जाएगा. 12 रबी उल अव्वल के दिन दरगाह हजरत मखदूम शाह मीना शाह की दरगाह से 12:30 बजे जुलूस मोहम्मदी निकाला जाएगा जो मंडी क्रॉसिंग होते हुए ज्योतिबा फुले पार्क चौक पहुंचकर जश्ने ईद मिलादुन्नबी में तब्दील हो जाएगा.

सैयद अहमद नदीम राष्ट्रीय महासचिव ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन ने फरमाया कि आल इंडिया मोहम्मदी मिशन के पदाधिकारी का जिला प्रशासन से संपर्क शुरू हो चुका है. जिला प्रशासन के द्वारा जुलूस ए मोहम्मदी को पूर्ण रूप से सहयोग का आश्वासन प्राप्त हुआ है. गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जुलूस ए मोहम्मदी शान ओ शौकत से निकला जाएगा. जलसे का समापन मुफ्ती अबुल इरफान फरंगी महली की दुआ और सलातो सलाम पर हुआ. जलसे में खास तौर पर मौलाना अफ्फान अतीक फरंगी महली, डॉ. एहसानुल्लाह उपाध्यक्ष मोहम्मदी मिशन, संयुक्त सचिव एडवोकेट तारीक हाशमी, एडवोकेट सैयद राशिद मेराज, कारी शकील निजामी, एडवोकेट फैजा़न फरंगी महली ने शिरकत की.

यह भी पढ़ें : Cultural Event : दीन और दुनिया के कामों में दिखावे से बचें : मुफ्ती इरफान मियां

लखनऊ: गरीबों में फूड पैकेट बांटकर मनाया जा रहा सप्ताह-ए-रहमत

ABOUT THE AUTHOR

...view details