लखनऊः यूपी सरकार की आपातकालीन सेवा डायल 112 ने अपना 1 साल का सफर पूरा कर लिया है. 1 साल में आपातकालीन सेवा ने 56,36,681 लाख लोगों को मदद पहुंचाने का काम किया है. आज इस सेवा की पूरे राष्ट्रीय स्तर पर जमकर तारीफ हो रही है. वहीं प्रदेश सरकार की 112 सेवा के मॉडल को अपनाकर अब महाराष्ट्र पुलिस भी ऐसी ही सेवा शुरू करने जा रही है. वहीं इस सेवा को शुरू करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने तकनीकी रूप से 112 के एडीजी असीम अरुण से सहायता मांगी है.
डायल 112 सेवा मॉडल को अपनाएगी महाराष्ट्र पुलिस. 112 सेवा मॉडल को अपनाने जा रही महाराष्ट्र पुलिस
26 अक्टूबर 2019 को पुलिस की आपातकालीन सेवा डायल 112 की शुरुआत हुई थी. प्रदेश की योगी सरकार ने इस सेवा के माध्यम से बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अब इस सेवा की सफलता के चलते महाराष्ट्र पुलिस इस पूरे मॉडल को अपनाने जा रही है. जिसके लिए प्रदेश के डायल 112 सेवा के एडीजी असीम अरुण से तकनीकी मदद मांगी है. क्योंकि कोरोना वायरस के दौर हुए लॉकडाउन में इस आपातकालीन सेवा का सबसे बढ़िया प्रयोग किया गया है. इस सेवा की खूबियों के चलते ही महाराष्ट्र पुलिस ने 112 के अधिकारियों से पूरा सहयोग मांगा है.
1 साल में 112 ने बनाया कीर्तिमान
डायल 112 ने 1 साल में 56,36,681 लाख लोगों तक मदद पहुंचाई गई है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. सरकार की किसी भी आपातकालीन सेवा के सर्वाधिक लोगों तक मदद पहुंचाने का काम किया गया है. वहीं सेवा के माध्यम से जहां कोरोना काल में आपातकालीन सेवा से बुजुर्गों और बीमार लोगों को बड़ी संख्या में पहुंचाई गई. वहीं बुजुर्गों के लिए सवेरा योजना के माध्यम से फायदा पहुंचाया जा रहा है.
5G तकनीकी से मिलेगी और ताकत
प्रदेश की 112 आपातकालीन सेवा में पुलिस, फायर और डिजास्टर को एक साथ जोड़ा गया है. वहीं इस सेवा में 4500 वाहनों का एक बड़ा लंबा नेटवर्क है. दरअसल इस नेटवर्क को चलाने में जहां 4G से बड़ी मदद मिली है, लेकिन अब आने वाले समय में 5G से इस सेवा को और रफ्तार मिलेगी, क्योंकि 5 जी में किसी भी फोन को लोकेट करने का सबसे बड़ा माध्यम होगा. वहीं एटीएम में किसी भी तरीके की लूट और तोड़फोड़ की सूचना भी 112 को तुरन्त मिल सकेगी. 112 सेवा के एडीजी असीम अरुण ने बताया कि यह उनके लिए गर्व की बात है, क्योंकि अब 112 की सफलता को देखते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने अपने राज्य में यह सेवा शुरू करने के लिए तकनीकी मदद मांगी है.