उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र ATS ने विकास दुबे के दो साथियों को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र एटीएस की जुहू यूनिट ने विकास दुबे के दो साथियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अरविंद गुड्डन त्रिवेदी और सुशील कुमार सोनू को पुलिस ने ठाणे में गिरफ्तार किया. मंत्री संतोष शुक्ला की हत्या में भी गुड्डन त्रिवेदी ने विकास दुबे का साथ दिया था.

विकास दुबे और गुड्डन.
विकास दुबे और गुड्डन.

By

Published : Jul 11, 2020, 5:12 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 10:32 PM IST

मुंबई/लखनऊ: कानपुर में 2 जुलाई की रात हुई मुठभेड़ के बाद यूपी पुलिस ने पूरे देश में सर्च अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत गैंगस्टर विकास दुबे के गुर्गों की तलाश की जा रही है. 11 जुलाई को महाराष्ट्र एटीएस की जुहू यूनिट ने विकास दुबे के दो साथियों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एटीएस ने यह कार्रवाई की है.

महाराष्ट्र एटीएस को सूचना मिली कि मुंबई के ठाणे में एक शख्स छिपा हुआ है. एटीएस पुलिस इंस्पेक्टर दया नायक ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के अनुसार तैयारी की. दया नायक ने अपराधी को पकड़ने के लिए कोलशेत रोड पर जाल बिछाया. एटीएस के इस जाल में अपराधी अरविंद उर्फ गुड्डन रामविलास त्रिवेदी पकड़ा गया. उसके साथ उसका ड्राइवर सुशील कुमार उर्फ सोनू सुरेश तिवारी भी पकड़ा गया है.

मंत्री संतोष शुक्ला की हत्या में हाथ
गुड्डन रामविलास त्रिवेदी के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. 2001 में विकास दुबे ने उत्तर प्रदेश में राजनाथ सिंह सरकार में मंत्री रहे संतोष शुक्ला की हत्या की थी. इस मामले में भी गुड्डन का हाथ था. इसके अलावा भी विकास दुबे के साथ मिलकर गुड्डन रामविलास त्रिवेदी ने कई ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया था. शुरुआती जांच में ये बातें सामने आई हैं.

ये ऑपरेशन एडिशनल डीजी देवेन भारती, डीआईजी जयंत नायकनवणे, डीसीपी विक्रम देशमणे समेत कई अन्य अधिकारियों के निर्देशानुसार चलाया गया था.

यूपी पुलिस कर रही फरार अपराधियों की तलाश
बताया जा रहा है कि कानपुर के बिकरू गांव में 2 जुलाई की रात हुई मुठभेड़ के बाद विकास दुबे के कई साथी फरार हैं. यूपी पुलिस अन्य प्रदेशों में भी इनकी तलाश कर रही है.

शुक्रवार को मारा गया था विकास दुबे
कानपुर के बिकरू गांव में हुई मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला पांच लाख का इनामी विकास दुबे शुक्रवार को पुलिस एंकाउंटर में मारा गया. यूपी एसटीएफ विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से लेकर आ रही थी. विकास दुबे की गिरफ्तारी उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई थी.

Last Updated : Jul 11, 2020, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details