उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: संपन्न हुआ छठ महापर्व, उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर की मंगलकामनाएं - लखनऊ की छठ पूजा

नहाय खाय के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व सूर्य देव को अर्घ्य को देने के साथ ही संपन्न हो गया. सभी व्रती लोगों ने सूर्य को अर्घ्य देने के बाद अपने व्रत को पूरा किया.

छठ पर्व सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ.

By

Published : Nov 3, 2019, 10:19 AM IST

लखनऊ:सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ आज संपन्न हो गया. रविवार तड़के सुबह से ही सभी व्रती सूर्य देवता के निकलने का इंतजार कर रही थीं.

छठ पर्व सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ.


सूर्य देव को देखते ही लगे जयकारे
जैसे ही सूर्य देवता ने अपने दर्शन दिए वैसे ही गोमती नदी के घाटों पर जय छठी मैया के जयकारे लगने लगे. सभी व्रती लीगों ने सूर्य को अर्घ्य देकर अपने निर्जला व्रत को समाप्त किया.


तड़के सुबह ही उमड़ा जनसैलाब
रविवार तड़के सुबह ही गोमती नदी के घाट व्रती लोगों से भर गए थे. कल शनिवार को अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाट पर व्रती लोगों में उत्साह आज भी दिखाई दिया.


अब केवल पूर्वांचल का ही नहीं रहा छठ पर्व
वैसे छठ पर्व पूर्वांचल का मुख्य पर्व माना जाता है, लेकिन अब यह देश-विदेश में भी फैल गया है. अब सभी लोग इस पर्व को मनाते हैं. 36 घंटे तक निर्जला रहकर इस व्रत का पालन किया जाता है.


रविवार सुबह से ही मौजूद थे व्रती
रविवार तड़के सुबह से ही व्रती लोग सूर्य के दर्शन को आतुर दिखे. 36 घंटे का व्रत रहकर भी व्रती लोगों के चेहरे पर किसी भी प्रकार की थकावट नजर नहीं आ रही थी. सभी लोग बहुत उल्लास से छठ पर्व को मनाने के लिए गोमती नदी के घाट पर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- वाराणसी: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व


सीएम योगी भी हुए शामिल
गोमती के घाट पर शनिवार से ही जनसैलाब उमड़ा था. शनिवार को अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य दिया गया था. वहीं ऐसा पहला मौका था, जब सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ छठ पर्व पर शामिल हुए.


प्रशासन ने की थी तैयारी
इस बार जिला प्रशासन ने छठ पर्व को लेकर तमाम तैयारियां की थी. करीब 1 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थीं. वहीं नगर निगम ने भी पार्किंग और पानी की समुचित व्यवस्था करवाई थी. लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इस बात का खास ख्याल रखा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details