नृत्य गोपाल दास को रविवार की सुबह अयोध्या से डॉक्टरों की देखरेख में उन्हें लखनऊ रुटीन चेकअप के लिए लाया गया था. बता दें कि 2 वर्ष पूर्व कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान वह कोरोना संक्रमित हो गए थे. इसके बाद वह लगातार डॉक्टरों की देखरेख में हैं. मणिरामदास जी की छावनी मंदिर स्थित उनके आवास में एक आइसीयू बनाया गया है.
महंत नृत्य गोपालदास की हालत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल में कराया गया भर्ती - महंत नृत्य गोपाल दास की की तबीयत बिगड़ी
17:59 April 24
लखनऊ : श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई. हालत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महंत नृत्य गोपाल दास को किडनी में इन्फेक्शन की समस्या है.
इससे पहले 3 अक्टूबर 2021 को महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत खराब हो गई थी. तब उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के कारण मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका चेकअप करने मेदांता अस्पताल के निदेशक राकेश कपूर अयोध्या पहुंचे थे. तब स्थिति गंभीर होने के चलते महंत को आईसीयू में रखा गया था.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें किडनी में इन्फेक्शन की समस्या के कारण भर्ती किया गया है.
इसे पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा मामला : मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने कोर्ट में किया सरेंडर