लखनऊ: राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को मंगलवार को एचडीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें गंभीर हालत में राजधानी लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था.
महंत नृत्य गोपाल दास एचडीयू वार्ड में किए गए शिफ्ट - लखनऊ मेदांता
राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को एचडीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते गंभीर हालत में लखनऊ के मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था.
इलाज में लगी विशेषज्ञों की टीम
मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना संक्रमित हुए थे. इलाज के बाद वह स्वस्थ भी हो गए थे, लेकिन कुछ दिन पहले ही उन्हें सांस लेने में परेशानी होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है.
एचडीयू वार्ड में किए गए शिफ्ट
डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि वह एचडीयू में भर्ती हैं. मंगलवार शाम को करीब 84 वर्षीय नृत्य गोपाल दास को एचडीयू वार्ड में भर्ती शिफ्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की एक टीम लगातार महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है. इससे पहले उन्हें अयोध्या के श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया.