उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक साल के भीतर हो जाएगा राम मंदिर का निर्माण: नृत्य गोपाल दास - राम मंदिर का निर्माण

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जनपद पहुंचे राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राम के मंदिर का निर्माण एक साल के भीतर हो जाएगा. मंदिर निर्माण में जो लोग भी स्वेच्छा से अपना सहयोग करना चाहते हैं वह कर सकते हैं.

etv bharat
कार्यक्रम में शिरकत राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास.

By

Published : Feb 23, 2020, 5:14 AM IST

ग्वालियर:मध्य प्रदेश के जनपद ग्वालियर में आए राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने शनिवार रात को एक स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण एक साल के भीतर हो जाएगा. दिल्ली में धर्म आचार्यों के साथ हुई बैठक में यह फैसला किया गया है कि 6 महीने से लेकर साल भर के भीतर मंदिर का निर्माण हो जाए.

राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास.

जो करना चाहे कर सकता है मंदिर निर्माण में सहयोग
नृत्य गोपाल दास ने कहा कि भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण के लिए जो लोग भी स्वेच्छा से अपना सहयोग करना चाहते हैं वह कर सकते हैं. सहयोग का तरीका क्या होगा इस पर उन्होंने कुछ भी नहीं बोला सिर्फ इतना कहा कि जिसको सहयोग करना है वह करें और जिसे नहीं करना है वह न करें, लेकिन मंदिर निर्माण तय समय सीमा में हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-23 फरवरी को अयोध्या आएंगे सीएम योगी, मुख्यमंत्री बनने के बाद होगा 19 वां दौरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details