उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत में सुधार - आईसीयू में भर्ती महंत

यूपी के लखनऊ में मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत में सुधार हो रहा है. बता दें कि गत दिनों कोरोना संक्रमण के चलते महंत नृत्य गोपाल दास अस्पताल में भर्ती हुए थे.

श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास
श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास

By

Published : Nov 15, 2020, 10:08 PM IST

लखनऊ: श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को सांस लेने में तकलीफ के चलते गंभीर हालत में लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है.

विशेषज्ञों द्वारा रखी जा रही निगरानी
मेदांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व ही श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना से संक्रमित हुए थे. इलाज के बाद व स्वस्थ भी हो गए थे, पर कुछ दिन पूर्व ही सांस लेने में समस्या के कारण उन्हें मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया. डायरेक्टर राकेश कपूर ने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है. उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है.

नौ नवंबर को मेदांता में हुए थे भर्ती
बता दें कि राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को 9 नवंबर की शाम गंभीर स्थिति में राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी हालत चिंताजनक है. मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि सोमवार शाम को नृत्य गोपाल दास (करीब 84 साल) को थ्रोम्बोएंबोलिज्म के कारण भर्ती कराया गया है. इस बीमारी में पैर से खून का थक्का निकल कर फेफड़ों के रास्ते दिल में पहुंच जाता है. उन्होंने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास को आईसीयू में रखा गया है और डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है. इससे पहले उन्हें अयोध्या के श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details