लखनऊःमणिराम छावनी के महंत और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की हालत में सुधार होने के बाद शुक्रवार को उन्हें मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिसके बाद महंत नृत्य गोपाल दास को अयोध्या ले जाया गया है.
अस्पताल से डिस्चार्ज होते महंत नृत्य गोपाल दास. बता दें कि 3 अक्टूबर की सुबह को महंत नृत्य गोपाल दास को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. अयोध्या जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी थी. जिसके बाद 84 वर्षीय महंत नृत्य गोपाल दास के सीने में दर्द, अत्यधिक पेशाब की परेशानी और ऑक्सीजन के स्तर में उतार-चढ़ाव की शिकायत के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां जांच के दौरान यूरिन इंफेक्शन की पुष्टि हुई थी. इसके बाद उन्हें अभी ICU में क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों और यूरोलॉजी की टीम की कड़ी निगरानी में रखा गया था. डायरेक्टर राकेश कपूर के मुताबिक महंत की हालत ठीक है, इसलिए उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें कि मेदांता अस्पताल पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने महंत गोपाल दास का कुशलक्षेम पूछा था.
जानें कौन हैं महंत नृत्य गोपाल दास
नृत्य गोपाल दास छोटी छावनी के महंत हैं. उनके शिष्य देश और दुनिया में फैले हुए हैं. वो सिर्फ राम जन्म भूमि न्यास के ही अध्यक्ष नहीं, बल्कि कृष्ण जन्म भूमि न्यास के भी अध्यक्ष हैं. इसी नाते वो मथुरा में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर वहां शिरकत करते रहे हैं. आपको बता दें कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को लेकर शुरू में साधु-संतों में असंतोष था, लेकिन बाद में ट्रस्ट में इसके अध्यक्ष के तौर पर महंत नृत्य गोपाल दास को लाया गया तब जाकर विवाद शांत हुआ था.
इसे भी पढ़ें-महंत नृत्य गोपाल दास का हाल जानने मेदांता पहुंचे सीएम योगी, तबीयत में सुधार
जानकारी के अनुसार सन 1938 में बरसाना मथुरा के कहोला गांव में जन्म लेने वाले नृत्य गोपाल दास ने महज 12 वर्ष की उम्र में ही संन्यास ले लिया था और मथुरा से बाल अवस्था में ही अयोध्या आ गए थे. नृत्य गोपाल दास ने अयोध्या आने के बाद काशी संस्कृत की पढ़ाई करने गए थे. 1953 में वह वापस अयोध्या आए और मणिराम दास छावनी में रुके. उन्होंने राम मनोहर दास से दीक्षा ली थी. इसके बाद उन्हें राम दास छावनी का पीठाधीश्वर बनाया गया. राम दास छावनी अयोध्या के सबसे बड़े मंदिरों में से एक है. इसी बीच राम मंदिर का आंदोलन शुरू हो गय. जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद ने राम जन्मभूमि न्यास का गठन किया.