लखनऊ: महिला दिवस के उपलक्ष्य में डालीगंज के प्रतिष्ठित मनकामेश्वर मठ-मंदिर की महंत देव्या गिरी का सम्मान हुआ. कार्यक्रम का आयोजन रविवार को मंदिर परिसर में हुआ. मंदिर के सेवादारों ने महंत का सम्मान किया. इस अवसर पर भक्तों ने विभिन्न देवियों की झांकी भी पेश की. इसमें किसी बच्ची ने माता पार्वती के रूप में दर्शन दिये तो किसी ने माता सरस्वती के रूप में आशीर्वाद दिये.
श्रीफल देकर किया सम्मान
रविवार को सुबह की आरती के बाद मंदिर में प्रतिष्ठित देवियों का अभिषेक, श्रृंगार और पूजन अर्चन किया गया. दोपहर बाद महंत देव्या गिरि को श्रीफल, अंगवस्त्र और आध्यात्मिक पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया.
महिलाओं का सम्मान हो
इस मौके पर महंत ने कहा कि इस दुनिया में जीवन के लिए विवेक माता सरस्वती देती है, वहीं सासांरिक दायित्वों को निभाने के लिए धन माता लक्ष्मी प्रदान करती हैं. वहीं दुष्टों का अंत करने के लिए भी नारी शक्ति मां काली और दुर्गा के रूप में उपस्थित हो जाती हैं. स्कंदमाता के रूप में वह भक्तों का शिशुओं के रूप में लालन-पालन करती हैं. वहीं माता संकटा समस्त संकटों को हरने वाली हैं. माता शीतला भयंकर रोगों पर अंकुश रखती हैं. यही नहीं सनातन धर्म में धरती माता, गंगा माता, तुलसी माता तक का पूजन किया जाता है. ऐसे में मिशन शक्ति के तहत जरूरी है कि समाज के संतुलन के लिए महिलाओं को पूरा सम्मान दिया जाए.