प्रदेशभर में महानवमी की धूम, मंदिरों में लगा भक्तों का तांता - प्रयागराज समाचार
देश के साथ पूरे प्रदेश में महानवमी की धूम मची हुई है. जगह-जगह पूजा-अर्चना का दौर जारी है. मंदिरों में श्रद्धालुओं ने मां को चुनरी और नारियल चढ़ाकर हवन-पूजन किया.
प्रदेश भर में महा नवमी की धूम.
लखनऊ: प्रदेश में नवरात्र के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की भक्तों ने पूजा-अर्चना की. मिर्जापुर के विंध्यवासिनी मंदिर समेत वाराणसी, संतकबीर नगर, प्रयागराज और बदायूं में सुबह से मां के स्वरूप के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा.
- मिर्जापुर में महानवमी के दिन मां विंध्यवासिनी के धाम में भक्तों ने मां सिद्धिदात्री के दर्शन किये. मां की एक झलक पाने के लिए भक्त लाइन में खड़े दिखे.
- वाराणसी में महानवमी के दिन भक्तों का मंदिर में सैलाब देखने को मिला. शहर के सभी मंदिर मां के जयकारों और घंटे-घड़ियालों से गूंजते रहे.
- संतकबीर नगर में रामनवमी की धूम देखी जा रही है. सुबह से ही भक्तों का मंदिरों में तांता लगा हुआ है. भक्त मां को चुनरी और नारियल चढ़ाकर हवन पूजन कर रहे हैं.
- नवरात्र के अंतिम दिन संगम नगरी में भक्तों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की. व्रती महिलाओं और पुरुषों मंदिर में हवन-पूजन कर कन्या पूजन किया. भक्तों की भीड़ को देखते हुए सभी जगह सुरक्षा के व्यापक प्रबंध रहे.
- बदायूं में महानवमी के दिन शहर के नगला मन्दिर में श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हैं. लोग मंदिर में दर्शन करने के लिए दूसरे शहरों से आ रहे हैं. नगला मंदिर बदायूं का ऐतिहासिक मंदिर है. मंदिर की मान्यता है कि जो भी सच्चे मन से यहां मुराद मांगता है. उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है.