लखनऊ: भगवान शिव का जहां वास हो उसे ज्योतिर्लिंग कहा जाता है. मान्यता है कि इनके दर्शन मात्र से सभी पाप कट जाते हैं. भारत में कुल 12 ज्योतिर्लिंग हैं, जो देश के कोने-कोने में स्थित हैं. अगर आप हर जगह जाकर इन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो राजधानी लखनऊ में इन सभी ज्योतिर्लिंगों के दर्शन आसानी से हो जाएंगे. शिवरात्रि के मौके पर ईटीवी भारत आपको इनके दर्शन कराएगा.
170 साल पुराना है मंदिर
सदर इलाके में स्थित मंदिर का प्रधान शिवाला करीब 170 साल पुराना है. जैसे ही आप मंदिर में प्रवेश करेंगे वैसे ही आपको प्रधान शिवाला दिखाई देगा. यहीं पर सभी देवी-देवताओं के भी दर्शन होंगे.
पहली मंजिल पर 12 ज्योतिर्लिंग
प्रधान शिवाला के ऊपर पहली मंजिल पर 12 ज्योतिर्लिंग के भव्य दर्शन होंगे. इसकी सबसे खास बात यह है कि बारहों ज्योतिर्लिंगों के गर्भ गृह और शिखर का स्वरूप उसके मूल रूप में है. मतलब जैसे दर्शन आपको काशी विश्वनाथ या त्रंबकेश्वर में होते हैं, ठीक वही स्वरूप और वास्तु के दर्शन इस मंदिर में होंगे.