उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: शिव मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, नवविवाहित जोड़ों ने भी लिया आशीर्वाद - lucknow today news

राजधानी लखनऊ में महाशिवरात्रि पर्व बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. श्री सिद्धनाथ बाबा महादेव मंदिर में नवविवाहित जोड़े ने भी भोलेनाथ के दर्शनकर आशीर्वाद लिया.

etv bharat
मंदिरों में उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब.

By

Published : Feb 21, 2020, 7:54 PM IST

लखनऊ:महाशिवरात्रि पर्व बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं. शिवभक्त गंगाजल, बेलपत्र और भांग-धतूरा लेकर दूर-दूर से मंदिरों में दर्शन करने के लिए आए. साथ ही अपनी-अपनी मनोकामनाएं भगवान शिव से मांगीं. वहीं इस पावन अवसर पर शादीशुदा जोड़े भी अपने दंपति जीवन के लिए आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे.

मंदिरों में उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब.

राजधानी लखनऊ के शिव मंदिरों में सुबह से भक्तों की कतारें देखने को मिलीं. दूर-दूर से अपनी मनोकामनाएं लेकर श्रद्धालु शिवालय के दर्शन और पूजा-अर्चना करने के लिए आए. साथ ही शिवभक्त मंदिरों में गंगाजल से जलाभिषेक करते दिखे. साथ ही बेलपत्र और भांग-धतूरा चढ़ाये.

इसे भी पढ़ें:शिवरात्रि पर करेंगे यह उपाय तो जीवन भर मिलेंगे फायदे, जानने के लिए पढ़ें

शानू शिवभक्त अपनी पत्नी के साथ श्री सिद्धनाथ बाबा महादेव मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे. उनका कहना था कि इस प्राचीन मंदिर की बड़ी मान्यता है और यहां भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details