उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनुच्छेद 370: मैग्सेसे अवार्ड विनर संदीप पाण्डेय का आरोप, गिरफ्तारी की तैयारी में थी पुलिस - संदीप पाण्डेय ने ईटीवी भारत से की खासबात

यूपी के लखनऊ में पुलिस की रोक-टोक के बीच जम्मू-कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370 पर विरोध प्रदर्शन कर रहे समाजसेवी संदीप पाण्डेय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से उनकी गिरफ्तारी रुक गई. नहीं तो पुलिस गिरफ्तारी की पूरी तैयारी में थी.

मैग्सेसे अवार्ड विनर समाजसेवी संदीप पाण्डेय ने की ईटीवी भारत से की खास बातचीत.

By

Published : Aug 17, 2019, 1:12 PM IST

लखनऊ: मैग्सेसे अवार्ड विनर समाजसेवी संदीप पाण्डेय को जम्मू-कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370 के विरोध में प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है. वहीं पुलिस की रोका-टोकी के बीच विरोध प्रदर्शन कर रहे संदीप पाण्डेय ने ईटीवी भारत से खास-बातचीत की.

मैग्सेसे अवार्ड विनर समाजसेवी संदीप पाण्डेय ने की ईटीवी भारत से की खास बातचीत.

ईटीवी भारत से खास-बातचीत के दौरान उन्होंने पुलिस के मनमाने रवैये को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से उनकी गिरफ्तारी रुक गई. नहीं तो पुलिस उनकी गिरफ्तारी की पूरी तैयारी में थी. उन्होंने कहा कि मुझें विरोध प्रदर्शन के लिए घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा था. पत्रकार साथियों की वजह से पुलिस ने हमें घर से तो निकलने दिया, लेकिन रास्ते भर हमारा पीछा करती रही.

समाजसेवी संदीप पाण्डेय ने कहा कि हमारी गिरफ्तारी के लिए एक बस बुलाई गई. हालांकि इस बीच तेज बारिश के चलते हम आगे नहीं जा सके. इसके चलते हमने खुद ही अपने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया. अगर हम जीपीओ जाने की कोशिश करते तो पुलिस हमें गिरफ्तार कर लेती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details