लखनऊ: राजधानी के कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल के स्वीमिंग पूल में डूबने से 11वीं के छात्र ओम बुधौलिया की मौत के मामले में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश (Magisterial inquiry into Lucknow Sainik School Student Death Case) दिए हैं. इस पूरे मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट करेंगे. जिलाधिकारी ने अपील की है कि अगर किसी को इस मामले में जानकारी देनी हो, तो वह 27 सितम्बर तक सिटी मजिस्ट्रेट को जिलाधिकारी कार्यालय के रूम नम्बर 21 में दे सकता है.
उरई निवासी मनोज कुमार अयोध्या सीआरपीएफ में एएसआइ के पद पर तैनात हैं. उनका बेटा ओम लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल में 11वीं क्लास में पढ़ाई कर रहा था. 8 सितंबर की शाम को ओम स्विमिंग पूल में डूब गया था. छात्र की मौत के बाद मंडलायुक्त रौशन जैकब ने सख्त रुख अपनाते हुए सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल से जवाब तलब किया था. मंडलायुक्त की नाराजगी के बाद स्कूल प्रबंधन ने चार कर्मचारियों को निलंबित किया था. इसके अलावा स्विमिंग पूल का मेंटेनेंस देखने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया था.