लखनऊ : निशातगंज की पेपर मिल कॉलोनी में बनी आरिफ बिल्डर्स की साइक्लो फ्लैटों वाली ग्रुप हाउसिंग स्कीम की जांच लखनऊ विकास प्राधिकरण करेगा. उपाध्यक्ष डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी के आदेश पर तीन सदस्य कमेटी का गठन कर दिया गया है जो इस बिल्डिंग की जांच करेगी. तीन सदस्य कमेटी की अध्यक्षता लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार को दी गई है.
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिव चतुर्वेदी की शिकायत पर यह जांच की जा रही है. आरोप है कि नजूल पर बनी इस बिल्डिंग में फ्री होल्ड से लेकर निर्माण तक खेल किए गए हैं. जिसके पीछे मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और मोहम्मद मुस्लिम जैसे माफिया शामिल हैं. इन माफिया का पैसा इस ग्रुप हाउसिंग स्कीम में लगा हुआ है और उनके गुर्गे यहां पर रहते भी हैं.
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी (National Spokesperson of Hindu Mahasabha Shishir Chaturvedi) की शिकायत है कि निशानगांत क्षेत्र के स्थित बहुमंजिला मेट्रो सिटी (पेपर मिल काॅलोनी) नजूल की भूमि पर बना है. यह भूमि कब फ्री होल्ड की गई, नक्शा कितने तल का पास किया गया है, इसकी जांच कराई जाए. क्योंकि इसमें अराजकतत्वों जैसे मो मुस्लिम, मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद का पैसा लगा है. इसमें इनके फ्लैट भी है. जिसमें इनके गुर्गे निवास करते हैं. इस शिकायत पर उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने कमेटी बनाई है और उसमें अध्यक्ष सचिव पवन कुमार गंगवार हैं. इसके अलावा विधि परामर्शी नजूल अधिकारी और जोन 6 के वेद प्राधिकारी को इसका सदस्य बनाया गया है. सात दिनों के भीतर यह रिपोर्ट उपाध्यक्ष को प्रस्तुत करनी होगी.
यह भी पढ़ें : लुआक्टा ने सेमेस्टर परीक्षाओं के बहिष्कार का ऐलान किया, भुगतान न होने से नाराज हैं शिक्षक