उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की बहू का लखनऊ में करोड़ों का फ्लैट कुर्क - विजय मिश्रा बहू प्लैट कुर्क

पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की बहू की लखनऊ में 11 करोड़ 55 लाख की संपत्ति कुर्क कर ली गई है. आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गई संपत्ति पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा
पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा

By

Published : Dec 4, 2022, 8:59 AM IST

Updated : Dec 13, 2022, 2:21 PM IST

लखनऊ: शासन स्तर पर चिह्नित सफेदपोश माफिया विजय मिश्रा ने पुत्र विष्णु मिश्रा की पत्नी रूपा मिश्रा (बहू) के नाम लखनऊ में करोड़ों रुपये का फ्लैट खरीदा था. गैंगस्टर एक्ट के तहत रविवार को इस प्लैट को कुर्क कर लिया गया है. कुर्क किए गए फ्लैट की कुल कीमत 11 करोड़ 55 लाख रुपये है. रूपा मिश्रा का विला सुशांत गोल्फ सिटी में स्थित है. पूर्व में भी गैंगस्टर विजय मिश्रा की आपराधिक कृत्यों से अर्जित करोड़ों रुपये की सम्पत्ति जब्त की जा चुकी है.

पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की बहू की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में संगठित होकर पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई के लिए भदोही पुलिस व प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में उप्र. गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप (निवारण) अधिनियम थाना गोपीगंज जनपद भदोही से सम्बंधित चिह्नित सफेदपोश माफिया विजय कुमार मिश्र निवासी खपटिहा थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज हालपता-कौलापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही ने आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से गैंग के सक्रिय सदस्य सगे पुत्र विष्णु मिश्रा की पत्नी रूपा मिश्रा के नाम से लखनऊ स्थित विला नंबर 39 रिश्ता मलवरी सुशांत गोल्फ सिटी में फ्लैट रजिस्ट्री कराया था. आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से क्रय की गई उक्त सम्पत्ति को जिला मजिस्ट्रेट भदोही गौरांग राठी ने उप्र. गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप (निवारण) अधिनियम राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने का आदेश पारित किया गया था, जिसके तहत आज उसकी कुर्की कर दी गई.

यह भी पढ़ें:आजम खान बोले, योगीजी मेरे पूरे परिवार को विधानसभा के सामने गोली मरवा दें

नायब तहसीलदार भदोही आकृति श्रीवास्तव ने बताया कि माफिया विजय मिश्रा ने पुत्र विष्णु मिश्रा की पत्नी रूपा मिश्रा की बहू के नाम लखनऊ में करोड़ों रुपये का फ्लैट खरीदा था. गैंगस्टर एक्ट के तहत रविवार को डुग्गी पीटकर इस प्लैट की कुर्क की कार्रवाई की गई. कुर्क किए गए फ्लैट की कुल कीमत 11 करोड़ 55 लाख रुपये है. इस मौके पर थाने की पुलिस टीम मौजूद रही.

पूर्व में भी गैंग लीडर द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से क्रय की गई करोड़ों रुपये की अचल सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है. चिह्नित माफिया के विरुद्ध हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, मारपीट, सम्पत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी सहित गम्भीर अपराधों के कुल 83 अभियोग पंजीकृत हैं. रविवार को लखनऊ पुलिस और प्रशासन के सहयोग से इसकी कुर्की की प्रक्रिया संपन्न हुई.

Last Updated : Dec 13, 2022, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details