उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी के सहारे माफिया धनंजय सिंह की बीजेपी में बैकडोर एंट्री! - बीजेपी में एंट्री होने की सुगबुगाहट

पिछले कुछ दिनों से बीजेपी में शामिल होने की जद्दोजहद में जुटे बाहुबली धनंजय सिंह की बैक डोर से बीजेपी में एंट्री होने की सुगबुगाहट है. हालांकि अभी इस पर कोई भी बीजेपी नेता बोलने से बच रहा है.

etv bhart
पत्नी के सहारे माफिया धनंजय सिंह

By

Published : May 1, 2022, 5:30 PM IST

लखनऊः माफिया धनंजय सिंह अपनी पत्नी के सहारे बीजेपी में बैकडोर से एंट्री लेने की फिराक में हैं. जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट भी तेज हो गयी है. हालांकि इस विषय पर बीजेपी का कोई भी नेता या पार्टी प्रवक्ता बोलने से बच रहा है. माफिया धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी जौनपुर से जिला पंचायत की अध्यक्ष हैं. वो आजकल भारतीय जनता पार्टी में एकदम से सक्रिय हो गई हैं.

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे डोनेशन अभियान में श्रीकला रेड्डी सक्रिय हैं और पार्टी से न सिर्फ लोगों को जोड़ रही हैं बल्कि डोनेशन एकत्रित करने में जी जान से लगी हुई हैं. बीजेपी के चलाये जा रहे डोनेशन अभियान में सक्रिय श्रीकला रेड्डी ने बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं को भी पीछे छोड़ दिया है. बीजेपी के माइक्रो डोनेशन अभियान में श्रीकला रेड्डी ने अच्छी प्रगति भी हासिल की है. पार्टी द्वारा जारी की गई 60 प्रमुख लोगों की लिस्ट में भी उन्होंने स्थान हासिल किया हुआ है. जिसमें उनका नंबर 43वें पर आता है.

आपको बता दें कि माफिया धनंजय सिंह कई मामलों में आरोपी हैं. उनकी छवि बाहुबली और माफिया वाली है. पिछले साल एक मामले को लेकर उनपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. वो पिछले काफी समय से बीजेपी में शामिल होने को लेकर जुगाड़ फिट करते रहे हैं. लेकिन बीजेपी ने उनकी छवि को देखते हुए पार्टी में शामिल नहीं कराया.

पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी वो बीजेपी के गठबंधन वाले दलों के साथ टिकट लेकर चुनाव मैदान में उतरने की कोशिश में लगे हुए थे. लेकिन बीजेपी नेतृत्व के इशारे पर किसी भी गठबंधन वाले दल ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इसके बाद विधानसभा चुनाव 2022 में धनंजय सिंह ने जनता दल यूनाइटेड टिकट पर जौनपुर की मल्हनी सीट से चुनाव लड़ा. लेकिन विधानसभा सदस्य नहीं बन पाये. अब धनंजय सिंह अपनी पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष जौनपुर श्रीकला रेड्डी के सहारे बैक डोर से ही बीजेपी में सक्रिय हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- फेसबुक पर लड़की से दोस्ती पड़ी महंगी, दोस्त ने उतारा मौत के घाट

बीजेपी का कोई भी नेता या पार्टी का प्रवक्ता इस परे विषय पर कुछ भी बोलने से मना कर रहा है. मामला एक माफिया से जुड़ा होने की वजह से बीजेपी ने इस पूरे मामले से दूरी बना ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details