लखनऊः माफिया धनंजय सिंह अपनी पत्नी के सहारे बीजेपी में बैकडोर से एंट्री लेने की फिराक में हैं. जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट भी तेज हो गयी है. हालांकि इस विषय पर बीजेपी का कोई भी नेता या पार्टी प्रवक्ता बोलने से बच रहा है. माफिया धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी जौनपुर से जिला पंचायत की अध्यक्ष हैं. वो आजकल भारतीय जनता पार्टी में एकदम से सक्रिय हो गई हैं.
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे डोनेशन अभियान में श्रीकला रेड्डी सक्रिय हैं और पार्टी से न सिर्फ लोगों को जोड़ रही हैं बल्कि डोनेशन एकत्रित करने में जी जान से लगी हुई हैं. बीजेपी के चलाये जा रहे डोनेशन अभियान में सक्रिय श्रीकला रेड्डी ने बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं को भी पीछे छोड़ दिया है. बीजेपी के माइक्रो डोनेशन अभियान में श्रीकला रेड्डी ने अच्छी प्रगति भी हासिल की है. पार्टी द्वारा जारी की गई 60 प्रमुख लोगों की लिस्ट में भी उन्होंने स्थान हासिल किया हुआ है. जिसमें उनका नंबर 43वें पर आता है.
आपको बता दें कि माफिया धनंजय सिंह कई मामलों में आरोपी हैं. उनकी छवि बाहुबली और माफिया वाली है. पिछले साल एक मामले को लेकर उनपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. वो पिछले काफी समय से बीजेपी में शामिल होने को लेकर जुगाड़ फिट करते रहे हैं. लेकिन बीजेपी ने उनकी छवि को देखते हुए पार्टी में शामिल नहीं कराया.