उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माफिया अतीक अहमद की संपत्तियां होंगी जब्त, ईडी ने इकट्ठा की जानकारी - लखनऊ ताजा खबर

गुजरात के साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की सम्पत्तियों को जब्त करने की तैयारी शुरू हो गई है. सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ED) यूपी समेत देश के अन्य शहरों में अतीक अहमद की जो भी सम्पत्ति है उसे जब्त करेगी.

माफिया अतीक अहमद की संपत्तियां होंगी जब्त
माफिया अतीक अहमद की संपत्तियां होंगी जब्त

By

Published : Nov 9, 2021, 11:28 AM IST

Updated : Nov 9, 2021, 12:47 PM IST

लखनऊ: साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) की सम्पत्तियों को जब्त करने की तैयारी शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि (ED) यूपी समेत देश के अन्य शहरों में अतीक अहमद की सम्पत्तियों को जब्त करेगी. पिछले दिनों ईडी ने जेल में अतीक अहमद से पूछताछ भी की थी.

इसी साल जुलाई में ईडी ने अतीक अहमद और उसके बेटे के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था. अभी तक ईडी ने अतीक के 12 बैंक खातों की डिटेल भी खंगाली है. 27-28 अक्टूबर को साबरमती जेल में ईडी ने अतीक अहमद से पूछताछ की थी. पूछताछ के दौरान अतीक बैंक खातों में लेनदेन और आय के स्रोतों की सही जानकारी नहीं दे पाया था.

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज: गैंगस्टर अतीक अहमद की नीम सराय में करोड़ों की संपत्ति कुर्क

355 करोड़ की संपत्ति पहले ही हो चुकी है जब्त
अतीक अहमद की पत्नी के नाम पर संचालित कंपनियों की भी पड़ताल जारी है. इस मामले में अतीक के चार्टर्ड अकाउंटेंट और करीबियों के भी बयान दर्ज किए गए हैं. इसी साल जुलाई में अतीक के खिलाफ ईडी ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था. अतीक के बेटे उमर को भी ईडी ने समन जारी किया था, हालांकि उम्र अभी तक एजेंसी के सामने पेश नहीं हुआ है.

उल्लेखनीय है कि अतीक अहमद के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. प्रयागराज में अतीक अहमद की कंपनी एफ एंड एसोसिएट, लखनऊ में इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड और इंफ्रा ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड की जांच भी की जा रही है. इससे पहले करीब 355 करोड़ रुपये की संपत्ति को प्रयागराज प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत जब्त करने की कार्रवाई की थी. अब ईडी के स्तर पर कार्रवाई की जानी है. इस पूरे मामले में माफिया अतीक अहमद के अकाउंटेंट और अन्य करीबियों से पूछताछ लगातार जारी है.

बता दें कि पिछले साल पुलिस ने अतीक की कुल 16 कंपनियां चिह्नित की थीं, जिसमें से कई बेनामी थीं. इन कंपनियों में नाम तो किसी और का है, लेकिन परोक्ष रूप से इनमें पैसा अतीक का लगा है. इनमें से ज्यादातर कंपनियों का कारोबार रियल इस्टेट से संबंधित है. इन कंपनियों का लेनदेन करोड़ों में है. पुलिस के मुताबिक 16 कंपनियों के बारे में जानकारी मिली है. उनमें से तीन कंपनियां अतीक की पत्नी साइस्ता परवीन, जबकि पांच रिश्तेदारों के नाम पर है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 9, 2021, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details