लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुस्लिम युवाओं के एक हाथ में कंप्यूटर और एक हाथ में कुरान की परिकल्पना को उत्तर प्रदेश सरकार अब साकार करेगी. जल्द ही प्रदेश के मदरसों में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू होंगी. इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. एनसीईआरटी के तर्ज पर पाठ्यक्रम तैयार किया गया है. मार्च में इसका पूरा शिड्यूल जारी होगा. अब अगले सेशन से मदरसा के बच्चों को दीनी शिक्षा के साथ ही साथ तकनीकी और एनसीआरटी में पढ़ाई जाने वाली शिक्षा का भी ज्ञान प्राप्त होगा.
दरअसल, मदरसों को आधुनिक बनाने की कवायद चल रही है. यहां के बच्चे विज्ञान, गणित जैसे विषय पढ़ें और शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल हों. इसकी पुरजोर कोशिश हो रही है. यही कारण है कि मदरसों में कंप्यूटर शिक्षा भी शुरू की गई. विभाग के मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराने के पीछे भी सरकार की मंशा यही है कि मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे भी प्रतिस्पर्धा में आगे रहें. इसी सोच के तहत प्री प्राइमरी कक्षाएं चलाने की तैयारियां हो रही हैं.