लखनऊ: शहर में आयोजित एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मदरसों के बच्चों ने बड़े पैमाने पर हिस्सा लिया. इसके तहत होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में मदरसों के तकरीबन साढ़े तीन सौ छात्रों ने अपना जौहर दिखाया. इस मौके पर मदरसों से जुड़े तमाम लोगों के साथ दारुल उलूम फरंगी महल के सरपरस्त मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली भी बच्चों की हौसला अफजाई करने के लिए मौजूद रहे.
लखनऊ: खेल के मैदान में मदरसों के बच्चों ने दिखाया अपना जौहर, विभिन्न प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा - यूपी न्यूज
लखनऊ में आयोजित होने वाले मदरसा एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में मदरसों के करीब 350 छात्रों ने हिस्सा लिया. इसके साथ ही इन छात्रों ने दौड़, लॉन्ग जंप, शॉर्ट जंप जैसी कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया.
ऑल इंडिया मदरसा एथेलेटिक्स चैंपियनशिप के तहत होने वाली इन प्रतियोगिताओं में मदरसों के बच्चों ने 100 मीटर की दौड़, लॉन्ग जंप, शॉर्ट जंपजैसे तमाम प्रतियोगिताओं में भाग लिया. इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मदरसों के बच्चों को नगद धनराशि के साथ सर्टिफिकेट के साथ अवार्ड से सम्मानित किया गया.
ऑल इंडिया मदरसा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 के आयोजक मोहम्मद शमीम ने इन बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आज के दौर में मदरसे के बच्चे भी किसी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. आज इसका सबूत इस प्रतियोगिताओं के दौरान देखने को मिला जो काबिले तारीफ है. मोहम्मद शमीम ने कहा कि मदरसों के बच्चों की खेल के प्रति उत्सुकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस प्रतियोगिता में 250 बच्चों की जगह 350 बच्चें भाग लेने पहुंचे.