उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो दिन बंद रहेगी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की बिलिंग प्रणाली, अयोध्या समेत कई जिले रहेंगे प्रभावित - यूपी में बिजली बिलिंग सिस्टम

बिजली बिलिंग संबंधित तकनीकी कामों को अपग्रेड करने के कारण मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अंतगर्त दो दिनों तक बिलिंग नहीं हो सकेगी. इसके चलते लखनऊ अयोध्या समेत कई जिलों के बिलिंग काउंटर बंद रहेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 10, 2023, 7:32 AM IST

लखनऊ : मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत बिलिंग संबंधित तकनीकी कामों को अपग्रेड किया जा रहा है. जिस कारण निगम के अयोध्या जोन के सभी जिलों में शुक्रवार रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 8:00 बजे तक शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बिलिंग का काम पूरी तरह से ठप रहेगा. इस कारण से अयोध्या बाराबंकी अंबेडकरनगर अमेठी सुल्तानपुर जिले के उपभोक्ता प्रभावित होंगे.

यह जानकारी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की जनसंपर्क अधिकारी शालिनी यादव ने दी है. उन्होंने बताया कि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड समय-समय पर बिलिंग सम्बन्धी कार्यों का एकीकृत व उच्चीकरण करता रहता है. इसके चलते बिलिंग काउंटरों को बंद करना पड़ता है. हालांकि अपग्रेड करने के बाद बिलिंग काउंटरों को सोमवार से सामान्य रूप से खोल दिया जाएगा.

जनसंपर्क अधिकारी शालिनी यादव के अनुसार इस दौरान निगम के तीन जोन में सिर्फ शहरी बिलिंग प्रणाली भी इस अवधि में बंद रहेगी. जिसमें बरेली, लखनऊ और देवीपाटन जोर शामिल है. इस दौरान बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, पीलीभीत, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती व बहराइच जिले के शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता बिल नहीं जमा कर सकेंगे. इन जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए बिलिंग का काम पहले की तरह जारी रहेगा. साथ ही इस अवधि में उपभोक्ता अपनी शिकायत विभाग के उपभोक्ता सहायता केंद्र 1912 व विभागीय कार्यालय पर दर्ज करा सकते हैं. जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह 8:00 बजे से दोबारा ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में पहले की तरह सेवा बहाल कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : अभ्युदय से कोचिंग कर परीक्षाओं में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को सीएम ने किया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details