लखनऊ: मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल ढींगरा ने सोमवार को विद्युत भंडार खंड (लेसा) अहिबरनपुर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्युत भंडार खंड परिसर में रखे केबिल, ट्रांसफॉर्मरों व स्क्रैप मैटेरियल का निरीक्षण कर स्क्रैप मैटेरियल को शीघ्र निस्तारण करने के आदेश दिए. वहीं, अधिशासी अभियंता डालीगंज से परिसर में रखे 708 मीटर की 33 केवी/120/3 केबल को नाप कर व फोटोग्राफी करवाकर रिपोर्ट देने को आदेशित किया.
वहीं, Online Indent Pending होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिशासी अभियंता को स्टोर में रखे स्क्रैप मैटेरियल को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए. इतना ही नहीं प्रबंध निदेशक ने स्टोर डिवीजन के गेट पास रजिस्टर को चेक कर वहां से जाने वाले स्टोर के मैटेरियल की जांच कर अधिशासी अभियंता (लेसा) स्टोर से स्टोर कीपर के गेट पास की एंट्री को ठीक करने और गेटकीपर को गेट पास चेक करने के लिए प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें - ACS गृह का निर्देश, कहा- थाने के टॉप 10 अपराधियों पर रखी जाए नजर