भोपालःमध्य प्रदेश के हस्तशिल्प की झलक महाराष्ट्र के नागपुर और उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में भी नजर आएगी. इसके लिए मध्यप्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम जल्द ही इन दोनों शहरों में मृगनयनी शोरूम शुरू करेगा. ये फैसला कुटीर खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव की अध्यक्षता में संत रविदास हस्तशिल्प विकास निगम की बैठक में लिया गया है. मंत्री गोपाल भार्गव ने हस्तशिल्प उत्पादों के व्यापक प्रचार-प्रसार की कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए हैं.
देश के सभी बड़े शहरों में मृगनयनी शोरूम !
मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि प्रदेश के शिल्पियों को बाजार मुहैया कराने में हस्तशिल्प विकास निगम का मृगनयनी शोरूम बेहतर प्लेटफार्म है. उन्होंने कहा कि देश के सभी बड़े शहरों में मृगनयनी शोरूम खोलने की कार्य योजना तैयार की जानी चाहिए. इस दौरान मंत्री ने शिल्पियों को प्रशिक्षित कर बाजार की आधुनिक मांग के अनुरूप उत्पाद तैयार करने की जरूरत पर भी जोर दिया.