उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लालजी टंडन के निधन से शोक की लहर, PM-CM सहित कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि - mp governor lalji tondon

etv bharat
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन का लखनऊ में निधन

By

Published : Jul 21, 2020, 8:34 AM IST

Updated : Jul 21, 2020, 4:27 PM IST

11:46 July 21

गृहमंत्री अमित शाह ने लालजी टंडन के निधन पर शोक व्यक्त किया

गृहमंत्री अमित शाह ने एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से लिखा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री लालजी टंडन जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं. टंडन जी का पूरा जीवन जनसेवा को समर्पित रहा. उन्होंने उत्तर प्रदेश में संगठन के विस्तार में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 


 

11:40 July 21

सीएम योगी लालजी टंडन के सरकारी आवास श्रद्धांजलि देने पहुंचे

लालजी टंडन के सरकारी आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम योगी

लखनऊ:  मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम दर्शन करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुलाला घाट पहुंचे हैं. लालजी टंडन का कुछ ही देर में अंतिम संस्कार किया जाएगा. कुछ देर बाद उनका पार्थिव शरीर गुलाला घाट पर अंतिम संस्कार के लिए लाया जाएगा. 

11:18 July 21

लालजी टंडन के सरकारी आवास पर कई दिग्गज श्रद्धांजलि देने पहुंचे

लालजी टंडन के सरकारी आवास पर कई दिग्गज श्रद्धांजलि देने पहुंचे

10:54 July 21

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लालजी टंडन को दी श्रद्धांजलि

केशव प्रसाद मौर्य ने लालजी टंडन को दी श्रद्धांजलि

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लालजी टंडन के सरकारी आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस दौरान उन्होंने भावभीन होकर उन्हें याद किया. डिप्टी सीएम ने कहा कि लालजी टंडन के निधन से उनको बहुत दुख हुआ है. उन्होंने कहा कि आज उनकी पहले से निर्धारित श्री अयोध्या धाम की यात्रा थी. उसे स्थगित कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके सम्मान में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.

10:43 July 21

हृदय गति रुकने से लालजी टंडन की हुई मृत्यु

जानकारी देते डॉ. राकेश कपूर

एमपी के राज्यपाल लाल जी टंडन का आज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है. बीते कई दिन से उनका इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा था. मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि लालजी जी मृत्यु आज सुबह 5:35 पर हो गई थी. उनकी मृत्यु हृदय गति रुकने और मल्टीपल ओर्गन फैलियर की वजह से हुई है.  

10:15 July 21

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एमपी के राज्यपाल लाल जी टंडन के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री लाल जी टंडन के निधन पर मुझे गहरा दुख है. देश ने एक ऐसे दिग्गज नेता को खो दिया है, जो लखनवी नफासत और प्रखर-बुद्धिमत्ता के मूर्तिमान उदाहरण थे. उनके परिवार और मित्रजनों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं. 


 

09:24 July 21

लालजी का पार्थिव शरीर सुबह 10 से 12 बजे तक कोठी त्रिलोकनाथ हजरतगंज में रखा जायेगा

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान लाल जी टंडन के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपने ट्विवटर पर लिखा कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्रद्धेय श्री लालजी टंडन के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. टंडन जी का मार्गदर्शन हम सभी बीजेपी के कार्यकर्ताओं को लंबे समय तक मिला. उन्होंने जनता और राष्ट्र की सेवा का एक अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए अपनी नीतियों से बीजेपी को भी सशक्त किया.

08:57 July 21

मायावती ने लालजी टंडन के निधन पर व्यक्त की संवेदना

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लालजी टंडन के निधन पर संवेदना व्यक्त की है. मायावती ने ट्वीटर के माध्यम से दुःख जताया है, उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि मध्यप्रदेश के गवर्नर व यूपी में बीजेपी की सरकार में कई बार वरिष्ठ मंत्री रहे श्री लालजी टण्डन, जो काफी सामाजिक, मिलनसार व संस्कारी व्यक्ति थे. उनका इलाज के दौरान आज लखनऊ में निधन होने की खबर अति-दुःखद व उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना.


 

08:38 July 21

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालजी टंडन के निधन पर जताया दुःख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालजी टंडन के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने ट्वीटर पर लिखा कि समाज की सेवा के उनके अथक प्रयासों के लिए उन्हें याद किया जाएगा. उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने एक प्रभावी प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई, हमेशा लोक कल्याण को महत्व दिया. 

08:15 July 21

लालजी टंडन का आज शाम 4 बजे गुलाला घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा

लालजी टंडन का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन

लखनऊ: मध्य प्रदेश के राज्यपाल व भाजपा के पूर्व नेता लालजी टंडन का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है. लालजी टंडन का पार्थिव शरीर सुबह 10 से 12 बजे तक कोठी त्रिलोकनाथ हजरतगंज में रखा जायेगा. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को 12 से 4 बजे तक उनके आवास सोंधीटोला चौक में रखा जायेगा. लालजी टंडन का पार्थिव शरीर आज शाम 4 बजे गुलाला घाट पर पंचतत्व में विलीन हो जाएगा. प्रदेश सरकार के मंत्री और लाल जी टंडन के पुत्र आशुतोष टंडन ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों से ही श्रद्धांजलि अर्पित करें. 

Last Updated : Jul 21, 2020, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details