लखनऊ: मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच राज्यपाल लालजी टंडन लखनऊ में अपने आवास पर परिवार संग होली मना रहे हैं. पहले कहा जा रहा था कि लालजी टंडन आज भोपाल जाएंगे, लेकिन टंडन अपने पुश्तैनी मकान पर परिवार के साथ होली मना रहे हैं. उनके करीबी उनसे मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंच रहे हैं. हालांकि राज्यपाल लालजी टंडन ने इस दौरान मीडिया से दूरी बना रखी है. संकेत ऐसे मिल रहे हैं कि वे शाम तक मीडिया से बात कर सकते हैं.
एमपी की सियासी हलचल के बीच लखनऊ में लालजी टंडन मना रहे होली - एमपी की सियासत
एमपी की सियासी हलचल के बीच लखनऊ में लालजी टंडन होली मना रहे हैं. मध्यप्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन अपने पुश्तौनी आवास पर होली मना रहे हैं. इस बीच उनके करीबी उनसे मिलने के लिए पहुंच रहे हैं.
लालजी टंडन.
पढ़ें:LIVE UPDATES: MP की सियासत में भूचाल, सिंधिया समर्थक के 14 विधायकों ने दिया इस्तीफा
सूत्रों की माने तो लालाजी टंडन ने मध्य प्रदेश में सियासी उलटफेर और हलचल पर मीडिया के बीच कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वे होली मनाने अपने घर आए हुए हैं. मध्य प्रदेश में अभी उनकी जरूरत नहीं है. राज्य को उनकी जरूरत होगी तो वे तुरंत मध्य प्रदेश के लिए रवाना होंगे.