लखनऊ:लखनऊ विकास प्राधिकरण में खाली चल रहे उप सचिव के पद पर माधवेश कुमार की नियुक्ति की गई है. आज 12 मार्च को उन्होंने अपनी योगदान आख्या विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष के सामने रखी, जिस पर सहमति देते हुए उन्हें उप सचिव बना दिया गया. माधवेश कुमार को लखनऊ विकास प्राधिकरण केंद्रियत सेवा के तहत उप सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण में उप सचिव बने माधवेश कुमार - lucknow news
लखनऊ विकास प्राधिकरण में खाली चल रहे उप सचिव के पद पर माधवेश कुमार की नियुक्ति की गई है. 12 मार्च को उन्होंने अपनी योगदान आख्या विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष के सामने रखी, जिस पर सहमति देते हुए उन्हें उप सचिव बना दिया गया.
अवैध निर्माण सील किया गया
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने अवैध निर्माण के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है. शुक्रवार को मोहम्मद आसिफ मुतवल्ली और मोहम्मद इरफान द्वारा आर्य नगर नाका हिंडोला में बिना स्वीकृत मानचित्र के अवैध निर्माण किया जा रहा था, जिसे एलडीए ने सील कर दिया. प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने 10 मार्च को अवैध निर्माण के सील किए जाने के आदेश दिए थे, जिस पर कार्रवाई करते हुए आदेशानुसार प्रवर्तन जोन 6 के अधिशासी अभियंता कमलजीत सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियंता एनएस शाक्य और अवर अभियंता भरत पांडे द्वारा क्षेत्रीय पुलिस बल और प्राधिकरण पुलिस बल की सहायता से अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई की गई.
अवैध रूप से बनाई जा रही दुकानें
मोहम्मद इरफान और मोहम्मद आसिफ मुतवल्ली द्वारा आर्य नगर में मस्जिद की आड़ में अवैध रूप से दुकानों का निर्माण किया जा रहा था. दुकानों के अवैध निर्माण को देखते हुए सभी दुकानें सील कर दी गई हैं. मस्जिद का कोई भी भाग सील नहीं किया गया.