उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Land Dispute in Lucknow : रेस्टोरेंट के मालिक से ढाई करोड़ रुपये मांगने का आरोप, एफआईआर दर्ज

राजधानी में जमीन विवाद (Land Dispute in Lucknow) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला विभूतिखंड थाना क्षेत्र में आया है. रेस्टोरेंट के मालिक ने ढाई करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 19, 2023, 11:59 AM IST

लखनऊ :राजधानी के पाॅश इलाके विभूतिखंड स्थित 'मधुरिमा रेस्टोरेंट' के मालिक मनीष गुप्ता की ओर से विभूति खंड थाने में रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया गया है. मनीष ने अपनी शिकायत में तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए ढाई करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. मनीष की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इंस्पेक्टर विभूतिखंड ने बताया कि "एफआईआर दर्ज कर ली गई है, मामले की जांच की जा रही है."


शिकायतकर्ता मनीष विभूतिखंड में पिकप भवन के पास में रेस्टोरेंट्स का संचालन करते हैं और उनका परिवार विशेषखंड में रहता है. मनीष 'मधुरिमा' नाम से रेस्टोरेंट का संचालन करते हैं. मनीष का एक रेस्टोरेंट विनयखंड में भी संचालित होता है, जिसको लेकर विवाद की स्थिति है. मनीष के मुताबिक 'इस जमीन की रजिस्ट्री 27 दिसंबर 2022 को हो चुकी है, वहीं खुद को जमीन का मालिक बताने वाले विनम्र खंड गोमती नगर निवासी राम प्रकाश मिश्रा, राम मनोहर मिश्रा संपत्ति को लेकर विवाद करते हैं.' मनीष का आरोप है कि 'खुद को संपत्ति का मालिक बताने वाले राम प्रकाश मिश्रा, राम मनोहर मिश्रा द्वारा विवाद करते हुए संपत्ति के बदले ढाई करोड़ रुपए की मांग की जा रही है और धमकाया जा रहा है.'



मनीष का कहना है कि 'उनकी ओर से संपत्ति के बदले में लाभ दिया जा चुका है. राम प्रकाश व राम मनोहर व उनके पिता धर्मदेव लगातार ढाई करोड़ रुपए की मांग कर रहे हैं. तीनों की ओर से रुपए न देने पर व्यापार न करने की धमकी दी जा रही है, जबकि निबंध कार्यालय में राम प्रकाश मिश्रा व राम मनोहर मिश्रा और रामप्रकाश की पत्नी प्रियंका मिश्रा की ओर से जमीन की रजिस्ट्री कराई जा चुकी है.



जमीन विवाद एक बड़ी समस्या :मधुरिमा रेस्टोरेंट मालिक मनीष की शिकायत पर भले ही विभूति खंड पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी हो, लेकिन राजधानी लखनऊ में विवादित जमीनों का खेल चरम पर है. जमीन के विवाद पुलिस के लिए सरदर्द बने रहते हैं. कई बार जमीनों के विवाद के चलते लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब होती है. पिछले दिनों जमीनी विवाद के चलते जानकीपुरम थाना क्षेत्र में दो वकीलों के गुट आपस में भिड़ गए थे, जिसके बाद जानकीपुरम थाने में दोनों की ओर से एफआईआर दर्ज की गई थी, हालांकि जमीन विवादों से निपटने के लिए आला अधिकारियों की ओर से स्पष्ट निर्देश पुलिस कर्मचारियों को दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें : Energy Minister AK Sharma : मोबाइल पर मिलेगी बिल व कटौती की सूचना, भेजे जाएंगे तीन अलर्ट मैसेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details