उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक, हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने के लिए किया प्रेरित - traffic

यूपी मोटर ट्रेनिंग स्कूल ओनर्स एसोसिएशन की ओर से यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए 1090 चौराहे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपायुक्त (यातायात) रईस अख्तर व विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अमित राजन राय उपस्थित रहे. इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के पालन की जरूरतें समझाई गईं.

c
c

By

Published : Nov 30, 2022, 11:51 AM IST

लखनऊ. यूपी मोटर ट्रेनिंग स्कूल ओनर्स एसोसिएशन (UP Motor Training School Owners Association) की ओर से यातायात नियमों (traffic rules) और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए 1090 चौराहे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपायुक्त (यातायात) रईस अख्तर व विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अमित राजन राय उपस्थित रहे. इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के पालन की जरूरतें समझाई गईं.



कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगठन के अध्यक्ष केएम वाजपेई और महामंत्री पीपी सिंह (President KM Bajpai and General Secretary PP Singh) ने बताया कि संगठन सदैव सड़क सुरक्षा मुहिम का ध्वजवाहक रहा है और अग्रिम भूमिका निभाता रहा है. संगठन पिछले कई वर्षों से नियमित रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता का कार्यक्रम करता रहा है. आज सभी 36 ड्राइविंग स्कूल संचालकों को Good Samaritan बनने का संकल्प लेने के लिए आह्वान किया. इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस उपायुक्त (यातायात) रईस अख्तर ने ड्राइविंग स्कूल की इस मुहिम की प्रशंसा की और दुर्घटना के समय Golden Hour के महत्व के बारे में बताया.

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी देते केएम वाजपेई .

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अमित राजन (Assistant Divisional Transport Officer Amit Rajan) ने कहा कि सभी ड्राइविंग स्कूलों को अपने अपने क्षेत्र में प्रत्येक माह सड़क सुरक्षा का कार्यक्रम करने के लिए प्रेरित किया गया है. कार्यक्रम में संगठन के जिलाध्यक्ष एहतेशाम Helmet Man of Lucknow की भूमिका में रहे और अपने मित्र को यमराज की भूमिका में रहते हुए बिना हेलमेट पहने दो पहिया चालकों को दुर्घटना में यमराज के दर्शन होने के बारे में बताया. संगठन के सदस्यों व मुख्य अतिथि ने बिना हेलमेट पहने चालकों को निशुल्क हेल्मेट वितरित किए. उनसे भविष्य में बिना हेलमेट के वाहन न चलाने की शपथ दिलाई. बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया चालकों को भी भविष्य में सीट बेल्ट पहनने की शपथ दिलाई. कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों में शर्मानंद मिश्रा, एचएस विर्दी, संदीप श्रीवास्तव, दुर्गेश अवस्थी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : बस्तियों में रहने वाले बच्चे स्कूल से हो रहे दूर, लोहिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने तैयार की रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details