लखनऊ. यूपी मोटर ट्रेनिंग स्कूल ओनर्स एसोसिएशन (UP Motor Training School Owners Association) की ओर से यातायात नियमों (traffic rules) और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए 1090 चौराहे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपायुक्त (यातायात) रईस अख्तर व विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अमित राजन राय उपस्थित रहे. इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के पालन की जरूरतें समझाई गईं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगठन के अध्यक्ष केएम वाजपेई और महामंत्री पीपी सिंह (President KM Bajpai and General Secretary PP Singh) ने बताया कि संगठन सदैव सड़क सुरक्षा मुहिम का ध्वजवाहक रहा है और अग्रिम भूमिका निभाता रहा है. संगठन पिछले कई वर्षों से नियमित रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता का कार्यक्रम करता रहा है. आज सभी 36 ड्राइविंग स्कूल संचालकों को Good Samaritan बनने का संकल्प लेने के लिए आह्वान किया. इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस उपायुक्त (यातायात) रईस अख्तर ने ड्राइविंग स्कूल की इस मुहिम की प्रशंसा की और दुर्घटना के समय Golden Hour के महत्व के बारे में बताया.