लखनऊः उत्तरप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब स्थिति समान्य हो रही है. प्रदेश में एक सितम्बर से जहां कक्षा 1 से कक्षा 5 तक की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने के लिए सरकार आदेश दे चुकी है, वहीं रविवार को उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने यूपी के 16 हज़ार मदरसों में भी कक्षा एक से पांच तक की कक्षाएं दोबारा से ऑफलाइन शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए है. मंत्री ने कहा कि सभी मदरसों में सख्ती से कोविद प्रोटोकॉल के तहत ही कक्षाएं सम्पन्न कराई जाएगी.
रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता/ सहायता प्राप्त मदरसों में कोविड प्रोटोकॉल एवं प्रतिबंधों के अधीन पठन–पाठन भौतिक रूप से प्रारंभ किए जाने की अनुमति प्रदान कर दी गई है. मंत्री नन्दी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों, मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं अन्य बोर्ड के अंर्तगत संचालित विद्यालयों में कक्षा 06 से 08 तक के बच्चों के लिए शिक्षण कार्य 23 अगस्त से प्रारम्भ हो चुका है. वहीं कक्षा 01 से 05 तक के बच्चों के लिए शिक्षण कार्य 1 सितम्बर से भौतिक रूप से प्रारम्भ किए जाने का निर्णय लिया गया है.
योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण केबिनेट मंत्री नंद गोपाल नन्दी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग की तरह उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता, सहायता प्राप्त मदरसों में भी फौकानिया (कक्षा 06 से कक्षा 08 तक) के बच्चों के शिक्षण कार्य 23 अगस्त से और तहतानियां (कक्षा 01 से 05 तक) के बच्चों के लिए शिक्षण कार्य 1 सितम्बर से शर्तों एवं प्रतिबंधों के अधीन पठन-पाठन भौतिक रूप से प्रारम्भ किए जाने की अनुमति प्रदान कर दी गई है.
बुधवार से खुलेंगे यूपी के मदरसे, कोविड प्रोटोकॉल के तहत चलेंगी कक्षाएं
योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नन्दी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग की तरह उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता, सहायता प्राप्त मदरसों में भी फौकानिया (कक्षा 06 से कक्षा 08 तक) के बच्चों के शिक्षण कार्य 23 अगस्त से और तहतानियां (कक्षा 01 से 05 तक) के बच्चों के लिए शिक्षण कार्य 1 सितम्बर से शर्तों एवं प्रतिबंधों के अधीन पठन-पाठन भौतिक रूप से प्रारम्भ किए जाने की अनुमति प्रदान कर दी गई है.
पढ़ें-चुनाव में कमर्चारियों की नाराजगी दूर करने का मास्टरस्ट्रोक है महंगाई भत्ता देने का फैसला
18 लाख बच्चें यूपी में मदरसों से ले रहे शिक्षा
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के तहत यूपी में 16 हज़ार से ज़्यादा मदरसे संचालित है. जिसमें 560 मदरसे सरकारी अनुदानित है. मदरसा बोर्ड के अधिकारियों की माने तो इन मदरसों में तकरीबन 18 लाख छात्र मदरसे में शिक्षा ग्रहण करते हैं, जिसमें छात्र और छात्राएं दोनों शामिल है. हालांकि 23 अगस्त से कक्षा 6 से ऊपर के बच्चों की ऑफलाइन पढ़ाई मदरसों में संचालित की जा रही है. वहीं अब बुधवार से यूपी के इन मदरसों में यह ऑफलाइन पढ़ाई कक्षा 1 से 5 तक के लिए शुरू हो जाएगी.