लखनऊ:पिछले 38 महीने से तनख्वाह न मिलने से यूपी के मदरसा मॉर्डन टीचर्स दर बदर भटकने को मजबूर हैं. राजधानी के इको गार्डन में एक बार फिर से यूपी भर से आए मदरसा मॉडर्न टीचर्स इकठ्ठे हुए. मदरसा टीचर्स ने अपनी बकाया सैलरी की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया है.
मदरसा मॉडर्न टीचर्स का छलका दर्द...
- दिल्ली से लेकर लखनऊ तक यह मदरसा मॉडर्न टीचर्स अपनी 38 माह की बकाया तनख्वाह को लेकर सरकार से गुहार लगा चुके हैं.
- कोई अपनी बेटी की शादी के लिए परेशान है, तो कोई बच्चों की शिक्षा को लेकर.
- मदरसा टीचर्स ने कहा इस योजना के आने सोचा था भारत के बच्चों को शिक्षा देंगे, लेकिन जब हम ही भूखे मर रहे हैं, तो कैसे बच्चों का भविष्य संवारे.
- मदरसा टीचर्स का कहना है, सरकार का मदरसा मॉडर्न टीचर्स को लेकर भेदभाव वाला रवैया लम्बे वक्त से रहा है.
- मदरसों में 60 फीसदी मुस्लिम टीचर हैं और 40 फीसदी गैर मुस्लिम टीचर हैं. जिसमें बड़ी तादाद में महिला टीचर्स भी शामिल हैं.
- टीचर्स का कहना है कि तकरीबन 3 साल होने को आ रहा है, लेकिन तनख्वाह न मिलने के चलते घरों के चूल्हे ठंडे पड़े हैं.