लखनऊ: आज कल एक्टर्स बड़े पर्दे का मोह छोड़ कर वेब सीरीज का रुख कर रहे हैं. इसके बारे मे उनके अलग-अलग विचार हैं. हाल ही में आई एक नई वेब सीरीज 'द रेड लैंड' में नजर आई साउथ इंडियन फिल्मों के एक्ट्रेस मदालसा शर्मा चक्रवर्ती पिछले दिनों वेब सीरीज के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ आई थी, यहां पर उन से ईटीवी भारत ने बातचीत की थी.
मदालसा शर्मा चक्रवर्ती पहुंची लखनऊ. जानिए बातचीत में मदालसा ने क्या कहा
मदालसा शर्मा साउथ इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कई भाषाओं में काम कर चुकी है. इसके अलावा वह मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती की पत्नी भी हैं. मदालसा लखनऊ आने पर कहती है कि मुझे यहां आकर पता चल रहा है कि ठंड क्या होती है. मुंबई में तो कभी सर्दी दिखी ही नहीं, लेकिन लखनऊ में आकर ठंड का एहसास हो रहा है.
मुझे लगता है कि लखनऊ एक बेहद खूबसूरत शहर है.वेब सीरीज में एंट्री करने के सवाल पर मदालसा कहती है कि वेब सीरीज आजकल काफी अच्छे कॉन्टेंट के साथ लोगों के सामने आ रहा हैं. खास बात यह है कि लोगों तक इनकी पहुंच आसानी से होती है. इस वजह से यह लोगों को काफी पसंद भी आती है.
अपने अनुभव के बारे में वह कहती है कि हम एक्टर्स है टीवी हो, वेब या सिनेमा, हमें हर जगह एक्टिंग करनी होती है और वह हम करते हैं.मदालसा कहती हैं कि इस वेब सीरीज के जरिए मैंने एक परफेक्ट एंट्री की है, क्योंकि फिल्मों के बाद वेब सीरीज में एक्टिंग करना मेरे लिए काफी एक्साइटेड रहा है. साथ ही इस वेब सीरीज की कहानी बेहद अच्छी है और इसका अनुभव बेहद अलग रहा है.
मदालसा मिथुन चक्रवर्ती की बहू है. ऐसे में घर के वातावरण के सवाल पर वह कहती हैं कि जब हम घर पर होते हैं तो हम बिल्कुल नॉन फिल्मी बातें करते हैं. यह एक अच्छी बात होती है क्योंकि जब हम बाहर निकलते हैं काम करने के लिए तो हर जगह हम फिल्मी लोगों से मिलते हैं और फिल्म के बारे में बात करते हैं. हालांकि जब हम घर पर होते हैं तो फिल्म से जुड़ी कोई बात नहीं की जाती. मुझे डैड से काफी कुछ सीखने को ही मिलता है. वह एक लेजंड हैं. मैं देखती हूं कि वह अपने रोजमर्रा की जिंदगी में भी अपने काम को लेकर काफी संजीदा रहते हैं और अपने हर किरदार के लिए अलग तैयारी करते हैं.
लखनऊ के प्लान पर मदालसा कहती है कि मैं लखनऊ आई हूं और मैं जानती हूं कि लखनऊ मैं लखनवी कुर्ती और टुंडे कबाब काफी सही होते हैं, इसलिए शॉपिंग और खाने का मेरा पूरा प्रोग्राम है. साथ ही यहां के ऐतिहासिक इमारतों को भी देखना चाहूंगी क्योंकि इस लिहाज से भी लखनऊ काफी रिच जगह है.