लखनऊ :मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. युवती ने अपने हाथ पर मिस यू पाप लिखा है. युवती एमए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. घटनास्थल से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है. सुसाइड नोट में लिखी बातों की पुलिस तस्दीक करने की बात कह रही है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त छात्रा घर में अकेली थी.
एमए द्वितीय की छात्रा थी युवती :मामला लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. गांव की एक युवती (23) उन्नाव के डिग्री काॅलेज से एमए द्वितीय की पढ़ाई कर रही थी. छात्रा ने मंगलवार को घर में आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त छात्रा घर में अकेली थी और परिजन खेतों में काम करने गए थे. परिजनों ने वापस लौटे पर जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के मोबाइल फोन के कवर से एक सुसाइड नोट बरामद किया. जिसमें निजी कारणों से आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.